ब्रालेट ब्लाउज में ये शानदार डिजाइन हर लड़की को ट्राई करना चाहिए जिनका बस्ट फ्लैट है। ये आपके फिगर के शेप को निखारता है और स्टाइलिश लुक देता है।
स्वीटहार्ट नेकलाइ में इस तरह की ब्रालेट ब्लाज भी फ्लैट बस्ट गर्ल्स के लिए शानदार है। सही स्टाइलिंग के साथ आप इश तरह की ब्लाउज में क्लासी दिख सकती हैं।
कोर्सेट ब्लाउज की ये डिजाइन पैडेड होगी इसलिए आफके फ्लैट बस्ट को कर्वी और बोल्ड लुक मिलेगा, जो साड़ी के साथ स्टाइलिश लगेगा।
सिंपल सोबर और डीप नेकलाइन वाली ब्लाउज भी आपके फ्लेट बस्ट के लिए बेस्ट है। इसमें आप राउंड नेक और थ्री फोर्थ स्लीव ले सकती हैं।
कंठी नेकलाइन ब्लाउज भी फ्लैट बस्ट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट और बेस्ट है। इस तरह के ब्लाउज में आपको सुंदर डिजाइन मिल जाएगा।
स्वीट हार्ट नेकलाइ के साथ ये स्ट्रेप ब्लाउज भी आपके फ्लैट बस्ट को कर्वी और क्लासी लुक देगा। ये आपकी बॉडी के कर्व और लुक को शो करेगा।
कर्वी फिगर का राज है सही साड़ी स्टाइलिंग, 5 टिप्स में पाएं स्लिम लुक
पैट्रियोटिक इवेंट में पहनें 5 आइवरी शरारा सूट, नहीं लगेंगी Over
Bangs Hair: चौड़े माथे+लंबे फेस पर खूब जचेंगी बैंग्स हेयर स्टाइल, मिलेगा मॉडर्न लुक
Pony Hairdo: ऑफिस हो या डेली वर्क, ये पोनीटेल देगी कॉन्फिडेंट लुक