Hindi

59+ में दिखना है नई-नवेली, पहनें Farah Khan से 8 Salwar Kameez Design

Hindi

स्ट्रैट लेंथ कुर्ती-पैंट

स्ट्रैट लेंथ कुर्ती-पैंट सालों साल से ट्रेंड में चल रहा है। महिला के पास वार्डरोब में ऐसे सूट जरूर होने चाहिए। ये पहनने पर सुंदर लगते हैं और एलिगेंट लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: Farah Khan/instagram
Hindi

अंब्रेला कट कुर्ती पैंट

अगर आप सिंपल सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का अंब्रेला कट कुर्ती पैंट पहन सकती हैं। आजकल यह फैशन काफी ट्रेंड में है और आपको एलिगेंट लुक भी देगा। 

Image credits: Farah Khan/instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क गरारा सेट

आप किसी भी शादी-पार्टी या फंक्शन के मौके पर ऐसा गोटा पट्टी वर्क गरारा सेट कैरी कर सकती है। ये आपको एलिगेंट लुक देगा और एथनिक वाइब के लिए आप साथ में पोटली भी कैरी करें।

Image credits: Farah Khan/instagram
Hindi

लॉन्ग लेंथ कुर्ती और लैगिंग

एक उम्र के बाद सलवार सूट के रंग कुछ तड़क-भड़क कम अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप फराह की तरह ऐसी सिंपल शेड लॉन्ग लेंथ कुर्ती और लैगिंग भी पहन सकती हैं। ये बहुत ग्रेसफुल लगती हैं।

Image credits: Farah Khan/instagram
Hindi

जरी वर्क शरारा सेट

हैवी वर्क अक्सर महिलाओं के लुक को और शानदार बना देते हैं। आप रेड कलर शेड में ऐसे जरी वर्क शरारा सेट को कंट्रास्ट दुपट्टा संग पेयर करके स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Farah Khan/instagram
Hindi

जॉर्जेट बैलून स्लीव सूट

किसी भी छोटे मोटे फंक्शन के लिए आप इस तरह का जॉर्जेट बैलून स्लीव सूट बनवाकर पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक निखर के आएगा और ये हर किसी की बॉडी पर फिट भी होगा। 

Image credits: Farah Khan/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो सेट

आजकल प्लाजो सेट का भी काफी चलन है। आपको हर दूसरी महिला शरारे में नजर आ जाएगी। क्योंकि ये ना सिर्फ कंफर्ट रहते हैं बल्कि आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं।

Image credits: Farah Khan/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट

घाघरा स्टाइल स्कर्ट भी काफी स्टाइलिश लगती हैं। आप चाहें तो इस पैटर्न में प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट बनवा सकती हैं। चाहें तो स्कर्ट संग कुर्ता पेयर अप करके भी पहन सकती हैं।

Image Credits: Farah Khan/instagram