Hindi

बालों में फूल लगाकर पहनें तापसी पन्नू सी 8 साड़ी, लगेंगी हसीन दिलरुबा

Hindi

रेड एंड व्हाइट बॉर्डर साड़ी

हसीन दिलरूबा की तरह एकदम हसीन लगने के लिए आप लाल रंग की साड़ी कैरी करें, जिसमें सफेद रंग का बॉर्डर दिया है और उसके साथ तापसी ने स्ट्रैपी ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन साड़ी

कर्ली हेयर पर लाल रंग का गुलाब लगाकर आप इस तरह की ब्लू कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी कैरी करके एकदम तपसी की तरह हसीन दिलरूबा लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी लाइटवेट साड़ी

तापसी पन्नू की तरह बरसात के मौसम में हल्की-फुल्की साड़ी पहनने के लिए आप गुलाबी कलर की प्लेन कॉटन की साड़ी पहनें। इसके साथ पिंक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड रेड रोज डिजाइन साड़ी

व्हाइट कलर के बेस में लाल रंग के गुलाब डिजाइन वाली साड़ी आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। इसके साथ बालों में गुलाब के फूल लगाकर और लाल रंग का ही ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट प्लेन साड़ी विथ ब्रालेट ब्लाउज

आपके पास व्हाइट कलर की कोई प्लेन शिफॉन साड़ी है और उसके साथ आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो गुलाबी रंग का फूल खुले बालों में लगाकर सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी आपको बरसात के मौसम में एकदम वाइब्रेंट लुक देगी। तापसी ने ब्लू फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी कैरी की और उसके साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल प्रिंट कॉटन साड़ी

तापसी पन्नू जैसे ग्रीनीश कलर की ट्रेडिशनल प्रिंट साड़ी कैरी करें। इस पर रेड एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें और बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram

8 फुल नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन, लहंगा और साड़ी दोनों की बढ़ाएगी खूबसूरती

राखी के लिए बनवाएं 8 Heavy Blouse Design, आप पर ही रहेगी तिरछी नजर

होम डेकोर के लिए घर में लगाएं ये 8 चीजें , 1K में बन जाएगी बात

Sawan में ननद को करें खुश! गिफ्ट दें Kinza Hashmi से 10 पाकिस्तानी सूट