Hindi

Sawan में ननद को करें खुश! गिफ्ट दें Kinza Hashmi से 10 पाकिस्तानी सूट

Hindi

थ्रेड वर्क फुल स्लीव शरारा

इस सूट में ट्रांसपैरेंट फैब्रिक पर शानदार थ्रेड वर्क किया है। साथ ही सूट की फुल स्लीव बाजु और लूज पैटर्न शरारा इसका हाइलाइट पॉइंट है। ऐसे पार्टी पीस गिफ्ट के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

हैवी वर्क अनारकली सूट

ट्रेडिशनल वियर सूट के लिए ऐसे हैवी वर्क अनारकली बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह सूट को आप 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं। इस तरह सूट आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा पाकिस्तानी सूट-सलवार

इन दिनों इस तरह के ऑर्गेंजा पाकिस्तानी सूट-सलवार भी काफी ट्रेंड में है। इस सूट पर शानदार एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है साथ में कंट्रास्ट दुप्पटा भी है। 

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

जरी वर्क A-लाइन सूट

इस तरह के सूट के साथ आप प्लाजो या गरारा स्टाइल पेंट पहन सकती हैं। जरी वर्क के अलावा भी आपको कई अलग-अलग डिजाइन में ऐसे A-लाइन सूट मिल जाएंगे। इनको पहनने पर हाइट लंबी दिखती है।

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट

इस तरह का चिकनकारी पाकिस्तानी सूट कई सारे मौके पर वियर किया जा सकता है। इस सूट में चिकनकारी कढ़ाई वर्क किया है। इस तरह का सूट के साथ फुटवियर में जुती या फिर हील्स वियर कर सकती हैं।

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

धोती स्टाइल सलवार सूट

जब भी आप इस तरह के धोती स्टाइल वाले सूट खरीदें तो हमेशा कुर्ती की शॉर्ट लेंथ का ध्यान रखें। इस सूट के साथ हील्स या फिर आप जूती वियर कर सकती हैं। कम कीमत पर आपको ऐसे सूट मिल जाएंगे।

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

श्रग जैकेट विद प्लाजो सूट

आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 1500 ये 2000 तक की कीमत में ऐसे श्रग जैकेट विद प्लाजो सूट मिल जाएंगे। इसमें आप सादा से लेकर कढ़ाईदार सूट चुन सकती हैं। 

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ सलवार सूट

इस तरह का सूट कई सारे मौके पर वियर किया जा सकता है। ये सूट हैंडक्राफ्ट है और इसपर बहुत की कमाल का वर्क किया गया है। ऐसे हैवी लुक वाले सूट भी बेस्ट ऑप्शन में से एक हैं। 

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
Hindi

स्ट्रैट कट लॉन्ग सूट

सिंगल कलर में इस तरह का स्ट्रैट कट लॉन्ग सूट ले सकती हैं। इस सूट के साथ कंट्रास्ट कलर या प्रिंटेड दुपट्टा कैरी सकती हैं। आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ये सूट 1200 तक कीमत में मिल जायेगा।

Image credits: Kinza Hashmi/instagram

डीप नेक को कहे NO, रॉयल लुक के लिए बनवाएं ये 8 बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

Sunscreen Pills क्या है? Skin Care ना बन जाए कहीं Skin Cancer का कारण!

1k बजट में बनवाएं Sara Ali Khan से 8 Blouse, पलट-पलट देखेंगी सहेलियां

सावन में लड्डू गोपाल का ऐसे करें श्रृंगार, पूरी होगी हर मनोकामना