बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में एक लंबा-चौड़ा सा कट गले पर दिया होता है। गला बहुत डीप नहीं होता है और आगे-पीछे 4-5 इंच की नेक डिजाइन होती है। इसके साथ जिप या बैक बटन लगाते हैं।
प्लेन साड़ी के पर आप कंट्रास्ट में बोट नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें गले पर एंब्रॉयडरी डिजाइन किया हुआ है। इसके साथ आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
सिल्क की साड़ी पर अगर आप रॉयल और क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का बोट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं और उसमें गोल्डन कलर का वर्क करवाएं।
अगर आपके पास कोई सिंपल सी येलो कलर की बूटियों वाली साड़ी है, तो सिल्क मैटेरियल का बोट नेक ब्लाउज बनवाएं। इसे एल्बो स्लीव्स दें और स्टाइलिश लुक पाएं।
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप ब्रेस्ट के ऊपर के हिस्से पर नेट लगवाएं और स्लीव्स में भी ट्रांसपेरेंट नेट लगवाएं।
किसी भी सिंपल सी नेट की साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का बोट नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें एक लूज केप डिजाइन दिया हुआ है।
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में ग्लैमरस लुक के लिए स्लीव्स की जगह इसे स्लीवलेस पैटर्न का बनाएं और ब्रेस्ट को लिफ्टेड लुक देने के लिए इसमें बस्ट पैड्स लगवाएं।