Hindi

डीप नेक को कहे NO, रॉयल लुक के लिए बनवाएं ये 8 बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

Hindi

सिंपल ब्लाउज से अलग होता है बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में एक लंबा-चौड़ा सा कट गले पर दिया होता है। गला बहुत डीप नहीं होता है और आगे-पीछे 4-5 इंच की नेक डिजाइन होती है। इसके साथ जिप या बैक बटन लगाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी के पर आप कंट्रास्ट में बोट नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें गले पर एंब्रॉयडरी डिजाइन किया हुआ है। इसके साथ आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी पर पहने ऐसा ब्लाउज

सिल्क की साड़ी पर अगर आप रॉयल और क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का बोट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं और उसमें गोल्डन कलर का वर्क करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके पास कोई सिंपल सी येलो कलर की बूटियों वाली साड़ी है, तो सिल्क मैटेरियल का बोट नेक ब्लाउज बनवाएं। इसे एल्बो स्लीव्स दें और स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप ब्रेस्ट के ऊपर के हिस्से पर नेट लगवाएं और स्लीव्स में भी ट्रांसपेरेंट नेट लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

केप स्टाइल बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

किसी भी सिंपल सी नेट की साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का बोट नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें एक लूज केप डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीवलेस बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में ग्लैमरस लुक के लिए स्लीव्स की जगह इसे स्लीवलेस पैटर्न का बनाएं और ब्रेस्ट को लिफ्टेड लुक देने के लिए इसमें बस्ट पैड्स लगवाएं। 

Image credits: Pinterest

Sunscreen Pills क्या है? Skin Care ना बन जाए कहीं Skin Cancer का कारण!

1k बजट में बनवाएं Sara Ali Khan से 8 Blouse, पलट-पलट देखेंगी सहेलियां

सावन में लड्डू गोपाल का ऐसे करें श्रृंगार, पूरी होगी हर मनोकामना

हर स्त्री के वार्डरोब में होनी चाहिए श्रद्धा कपूर जैसी ये 8 साड़ी