Hindi

Sunscreen Pills क्या है? Skin Care ना बन जाए कहीं Skin Cancer का कारण!

Hindi

बाजार में आई सन्सक्रीन पिल्स

अब तक हम सभी धूप से अपनी स्किन को बचाने के लिए सन्स्क्रीन का इस्तेमाल करते आए हैं लेकिन अब बाजार में सन्सक्रीन की गोली खाने का नया ट्रेंड वायरल हो रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

धूप से बचाएगी सन्सक्रीन पिल्स

दावा किया जा रहा है कि सन्सक्रीन पिल्स स्किन को धूप की खतरनाक किरणों से बचा सकती हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसे संभव है? फिलहाल को इस दावे का खंडन किया जा रहा है। 

Image credits: Freepik
Hindi

क्या करती हैं ये गोलियां?

दरअसल पॉलीपोडियम ल्यूकोटोमोस, यूवी क्षति के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए जाना जाता है लेकिन गोलियों में ऐसे कई सारे तत्व होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है।

Image credits: freepik
Hindi

डीएनए और प्रोटीन को नुकसान

बताया जा रहा है कि सन्सक्रीन पिल्स, ऑक्सीकरण को ट्रिगर कर सकती है। इतना ही नहीं ये डीएनए और प्रोटीन को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्किन कैंसर का खतरा

सन्सक्रीन की गोली खाने से शरीर पर और भी कई बुरे असर होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे स्किन कैंसर, उम्र और चेहरे में सूजन का खतरा भी बढ़ता है.।

Image Credits: Getty