अब तक हम सभी धूप से अपनी स्किन को बचाने के लिए सन्स्क्रीन का इस्तेमाल करते आए हैं लेकिन अब बाजार में सन्सक्रीन की गोली खाने का नया ट्रेंड वायरल हो रहा है।
दावा किया जा रहा है कि सन्सक्रीन पिल्स स्किन को धूप की खतरनाक किरणों से बचा सकती हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसे संभव है? फिलहाल को इस दावे का खंडन किया जा रहा है।
दरअसल पॉलीपोडियम ल्यूकोटोमोस, यूवी क्षति के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए जाना जाता है लेकिन गोलियों में ऐसे कई सारे तत्व होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है।
बताया जा रहा है कि सन्सक्रीन पिल्स, ऑक्सीकरण को ट्रिगर कर सकती है। इतना ही नहीं ये डीएनए और प्रोटीन को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
सन्सक्रीन की गोली खाने से शरीर पर और भी कई बुरे असर होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे स्किन कैंसर, उम्र और चेहरे में सूजन का खतरा भी बढ़ता है.।