Hindi

हर स्त्री के वार्डरोब में होनी चाहिए श्रद्धा कपूर जैसी ये 8 साड़ी

Hindi

पैठनी साड़ी

श्रद्धा कपूर की तरह अगर आप भी एकदम मराठी मुलगी लगना चाहती हैं, तो इस तरह की रेड और ग्रीन कलर की हैवी बॉर्डर वाली पैठनी साड़ी आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

लहरिया साड़ी से इंस्पायर्ड आप श्रद्धा कपूर की तरह येलो, रेड, ऑरेंज कलर की होरिजेंटल स्ट्राइप्स वाली स्टाइलिश साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल बनारसी साड़ी

हर महिला के वार्डरोब में एक लाल रंग की जरी वर्क की हुई बनारसी साड़ी जरूर होनी चाहिए, जिसे वह किसी पूजा में पहन सकती है या श्रद्धा कपूर की तरह ब्लेजर के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

कॉकटेल पार्टी में स्टनिंग दिखने के लिए आप श्रद्धा कपूर की तरह इंडो वेस्टर्न स्टाइल की रेड सीक्वेंस साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ डीप नेक बस्टियर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

श्रद्धा जैसी बैंगनी कलर की सिल्क साड़ी आप अपने वॉर्डरोब में खरीद कर रख लें। जिसमें हरे और गोल्डन कलर का बॉर्डर है और उसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट में हरे रंग का ही ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल वाली साड़ी

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए और एकदम स्टाइलिश दिखने के लिए आप श्रद्धा कपूर की तरह पेस्टल कलर की प्रिंटेड फ्रिल वाली साड़ी भी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो मिरर वर्क लेस साड़ी

किसी पूजा-पाठ या शादी के दौरान आप श्रद्धा कपूर की तरह डार्क येलो कलर की जरदोजी वर्क की हुई साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें मिरर वर्क की लेस लगी है।

Image credits: Instagram

स्त्री लगेंगी हुस्न की रानी, जब पहनेंगी तमन्ना भाटिया से 8 लहंगा

अनंत की शादी के बाद नीता अंबानी का बदला लुक, इतने लाख का पहना कोट

...तो इस वजह से अपने हाथ में हमेशा V-Shape Ring पहनती हैं ऐश्वर्या राय

38+ में भी मोहल्ले को बनाएंगी दीवाना, पहनें मुग्धा गोडसे सी 8 साड़ी