Hindi

अनंत की शादी के बाद नीता अंबानी का बदला लुक, इतने लाख का पहना कोट

Hindi

नीता अंबानी के जलवे हजार

अनंत अंबानी और राधिका की शादी के बाद रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी IOC के मीटिंग में जलवे बिखरें।

Image credits: Instagram /Manish Malhotra
Hindi

नीता अंबानी का फैशन शानदार

इंडियन हो या फिर वेस्टर्न नीता अंबानी का फैशन सेंस जरबदस्त हैं। अनंत की शादी में जहां वो ट्रेडिशनल रंग-रूप में दिखीं। वहीं बिजनेसवूमन बनती हैं तो मॉर्डन ड्रेस में दिखती हैं।

Image credits: Instagram /Manish Malhotra
Hindi

IOC में शानदार स्वागत

लुइस वुइटन फाउंडेशन में 142वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) सत्र के उद्घाटन समारोह में वो रेड कलर की सूट पहनकर पहुंची थीं। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने उनका हाथ चूमा था।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरी बार नीता अंबानी IOC की सदस्य बनीं

नीता अंबानी भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की दूसरी बार सदस्य बनीं। इस दौरान वो लग्जरी ब्रांड शनैल के ब्लेजर को स्टाइल किया था। इस ड्रेस में वो शानदार लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोट की कीमत उड़ा देंगे होश

नीता अंबानी का यह ब्लेजर 6891 AED (UAE की करेंसी दिरहम) का है। इंडियन करेंसी में इसकी कीमत 1.57 लाख रुपये के बराबर है। मुकेश अंबानी की पत्नी का यह लुक लोगों को पसंद आ रहा है।

Image credits: social media
Hindi

डायमंड ईयरिंग्स

नीता अंबानी ने कोट के साथ डायमंड की स्टड इयररिंग्स पहनी थीं। इसके साथ मिनिमल मेकअप किया था। न्यूड लिपस्टिक लगाई थीं। ऑफिस गोइंग गर्ल उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: social media

...तो इस वजह से अपने हाथ में हमेशा V-Shape Ring पहनती हैं ऐश्वर्या राय

38+ में भी मोहल्ले को बनाएंगी दीवाना, पहनें मुग्धा गोडसे सी 8 साड़ी

बल्की आर्म्स पर खूब जाचेंगे श्रद्धा आर्य के ये 8 पफ स्लीव्स ब्लाउज

Sara की तरह महंगी ड्रेस पर लग जाए दाग, तो इन हैक्स की मदद से चमकाएं