Hindi

Sara की तरह महंगी ड्रेस पर लग जाए दाग, तो इन हैक्स की मदद से चमकाएं

Hindi

सारा की महंगी ड्रेस हुई खराब

फ्लाइट के सफर के दौरान सारा अली खान के ड्रेस पर एयर होस्टेज ने गलती से जूस गिरा दिया। जिसपर वो नाराज दिखीं।अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो जाए तो इन हैक्स की मदद से साफ कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग

हाइड्रोजन पेरोक्साइड विशेष रूप से जिद्दी दागों के लिए प्रभावी होता है। हालांकि, इसका उपयोग रंगीन कपड़ों पर सावधानी से करें क्योंकि यह रंग हल्का कर सकता है।

Image credits: social media
Hindi

एप्पल साइडर वेनेगर

एप्पल साइडर वेनेगर एक अन्य विकल्प है जो जूस के दागों को प्रभावी रूप से हटाने में मदद करता है।  वेनेगर को पानी में मिलाकर दाग लगने वाले जगह पर डालकर छोड़ दें। फिर रगड़कर साफ कर लें।

Image credits: Getty
Hindi

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

बेकिंग सोडा का उपयोग जूस के दागों को हटाने के लिए बेहद प्रभावी होता है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाक पेस्ट बना लें। उसे दाग पर लगाएं और रगड़े। इससे दाग साफ हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सफेद सिरका और डिटर्जेंट

सफेद सिरका और डिटर्जेंट का मिश्रण जूस के दागों को हटाने के लिए बहुत कारगर होता है। सिरका को डिटर्जेंट और पानी में मिलाएं। फिर कपड़ा को इस मिश्रण में डुबो दें। इससे दाग हट जाएंगे।

Image credits: freepika

Pranitha Subhash के 10 साड़ी लुक देख हो जाएंगे फिदा

ईशा अंबानी के साथ नजर आईं ये पाकिस्तानी नेता, पहनती हैं ऐसे-ऐसे सूट

Mehreen Pirzada के 8 ब्लाउज हैं कमाल, कॉपी करते ही जल जाएंगी पड़ोसन

स्त्री-2 के प्रमोशन में 1.29 लाख की साड़ी में इठलाई तमन्ना भाटिया-PICS