स्त्री-2 के प्रमोशन के दौरान तमन्ना भाटिया सुर्ख लाल रंग की इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी नजर आईं। इसके साथ उन्होंने ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज पहना।
तमन्ना भाटिया की यह साड़ी मशहूर डिजाइनर तोरानी ब्रांड की है। साड़ी की कीमत 1.29 लाख रुपए है। इसके साथ उन्होंने 46500 का इसी ब्रांड का ब्लाउज पहना है।
तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका वेट हेयर लुक कमल का लग रहा है।
तमन्ना भाटिया ने अपने लुक को पूरा करने के लिए आई लाइनर के साथ रेड कलर की बोल्ड लिपस्टिक लगाई।
तमन्ना भाटिया ने इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है। उन्होंने एमराल्ड ब्रेसलेट और फिंगर रिंग के साथ रूबी इयररिंग्स पहनकर अपना स्टाइल पूरा किया।
तमन्ना भाटिया ने इस कॉर्सेट ब्लाउज के साथ इंडो वेस्टर्न स्टाइल में साड़ी ड्रेप की। फ्रंट प्लीट्स के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर स्टाइल का पल्लू कैरी किया।
इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं और ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज में उनका लुक कमाल लग रहा है।
BF के साथ संडे ब्रंच में पहन जाए अंकिता लोखंडे सी 8 क्यूट मिडी ड्रेस
Sawan 2024 में लगेंगी पार्वती जैसी, पहनें 9 सेलिब्रिटी सी ग्रीन साड़ी
लहंगा-साड़ी पर जचेंगे चित्रांगदा के सेसी ब्लाउज, लगेंगी रॉयल क्वीन
Balcony Garden हो जाएगा गुलजार, लगाकर तो देखें 5 Small Trees