Hindi

लहंगा-साड़ी पर जचेंगे चित्रांगदा के सेसी ब्लाउज, लगेंगी रॉयल क्वीन

Hindi

फुल स्लीव्स ब्रोकेड ब्लाउज

चित्रांगदा सिंह की तरह किसी सिंपल सी सितारे वाली साड़ी के साथ रॉयल लुक के लिए आप ब्रोकेड फैब्रिक में ब्लू कलर का जीरो नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन

प्लेन शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी के साथ अगर आप स्टनिंग ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का नेट का सेल्फ प्रिंट ब्लाउज पहनें, जो शोल्डर और स्लीव्स के पास ट्रांसपेरेंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

किसी भी लहंगे और साड़ी पर चित्रांगदा जैसी प्यारी लगने के लिए आप कंट्रास्ट में रेड कलर का गोल्डन वर्क किया हुआ वेलवेट का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट स्टाइल ब्लाउज

बॉसी लुक के लिए चित्रांगदा का यह स्टाइल भी बहुत कमाल है। जिसमें उन्होंने येलो और व्हाइट कलर की डॉटेड साड़ी पर व्हाइट कलर का पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड और ग्रीन कॉन्बिनेशन करें ट्राई

चित्रांगदा की तरह रॉयल लुक के लिए आप रेड कलर की साड़ी कैरी करें और उसके साथ ग्रीन प्रिंटेड फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें। इस पर बेल्ट लगाकर लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

किसी पार्टी में स्टनिंग लुक के लिए आप व्हाइट कटवर्क प्लेन साड़ी के साथ व्हाइट कलर का सेल्फ वर्क किया हुआ बस्टियर ब्लाउज पहनें। जिसमें डीप नेक दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्लाउज

ब्लैक कलर के सिंपल से लहंगे के साथ सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क किया हॉल्टरनेक ब्लाउज पहनें। इसके साथ फ्लोरल प्रिंट चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram

Balcony Garden हो जाएगा गुलजार, लगाकर तो देखें 5 Small Trees

पड़ोसन का होगा गेम ओवर! जब आप पहनकर निकलेंगी दिव्या कुमार से 7 Blouse

50 पार भी नहीं दिखेंगे झुके कंधे! लंबी लड़कियां चुनें Tabu सी 7 साड़ी

BF की पार्टी की बन जाएंगी शान, पहनें छोटी अंबानी बहू सी 9 साड़ी