Hindi

BF की पार्टी की बन जाएंगी शान, पहनें छोटी अंबानी बहू सी 9 साड़ी

Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

राधिका मर्चेंट अंबानी ने सीक्वेंस वर्क साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ के साथ कैरी किया है। इस तरह की साड़ी आपके बॉडी को चर्बी को छुपाते हुए स्लिम दिखाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

ऑफ शोल्डर लॉन्ग ब्लाउज के साथ राधिका ने ब्लैक शिमरी साड़ी पहना है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस तरह के स्टाइल को अपना बना सकती हैं। सबकी नजर आपके तरफ ही होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक जॉर्जेंट साड़ी

पिंक रफल जॉर्जेट साड़ी में राधिका मर्चेंट बहुत ही सेंसी लुक दे रही हैं। यह हल्की और फ्लोई साड़ी होती जो पार्टी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद व्हाइट एंब्रॉयडरी

ब्लैक कलर की साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत व्हाइट कलर के रेशम के धागे का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती है। आपके क्लासिक लुक की सब तारीफ करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शिमरी ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर आप अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी ले सकती हैं। राधिका मर्चेंट ने इस साड़ी को खूबसूरत तरीके से कैरी किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा से एक ट्रेंडी चॉइस रही हैं। राधिका ने इस साड़ी को मॉडर्न और क्लासी तरीके से कैरी किया है। फ्लोरल साड़ी हर तरह के अवसर पर पहनी जा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ग्रीन सीक्वेंस वर्क साड़ी

सी ग्रीन सीक्वेंस वर्क साड़ी में अनंत अंबानी की पत्नी बेहद ही हसीन लग रही हैं। किसी भी फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है।आप इसके साथ ग्रीन स्टोन ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram

छोटी बहन का मोहल्ले में हो जाएगा टशन, Rakhi 2024 पर Gift दें ऐसे 9 सूट

Patralekhaa के 9 Saree-Suit Designs, जिसमें नई बहुएं लगेंगी परमसुंदरी

सोने की तरह चमक उठेगा बदन, पहनें ये 8 तरह के गोल्डन साड़ी

Skin care tips: स्क्रब से लेकर डी टैन तक कॉफी से बनाएं 6 Face Pack