Hindi

छोटी बहन का मोहल्ले में हो जाएगा टशन, Rakhi 2024 पर Gift दें ऐसे 9 सूट

Hindi

एंब्रायडरी सूट डिजाइन

शादी, पार्टी से लेकर फेस्टिवल लुक के लिए आप ऐसे एंब्रायडरी सूट डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें पटियाला से लेकर फ्लोर लेंथ तक के डिजाइन में काफी स्टाइलिश सूट देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क शरारा सेट

इस तरह के स्टाइलिश गोटा पट्टी वर्क शरारा सेट यंग गर्ल्स पर खूब खिलते हैं। इस कढ़ाई वर्क को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है और ये खूब ट्रेंड में भी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ कढ़ाईदार सूट

इस सूट में बेहद बारीकी से कढ़ाई वर्क किया गया है, जो इसे बेहद फैंसी लुक देने का काम कर रहा है। आप भी अपनी बहन को राखी पर ऐसा फ्लोरलेंथ कढ़ाईदार सूट दे सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नायरा कट गरारा डिजाइन

नायरा कट डिजाइन गरारा आजकल चलन में है। इस तरह के सूट में आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन लगभग 1500 रुपये में देखने को मिल जाएगा। इसे खरीदते वर्क हमेशा कुर्ती की लेंथ शॉर्ट रखें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क शरारा सेट

इस तरह के शरारा में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो हमेशा इंट्रीकेट कढ़ाई या फिर मिरर और स्टोन वर्क सूट खरीद सकती हैं। इसके अलावा आपको गोटा-पट्टी लेस वर्क में सूट देखने को मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

बैलून स्लीव कॉटन सूट

सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के बैलून स्लीव कॉटन सूट चुन सकती हैं। इसमें आप दुपट्टा भी स्किप कर सकती हैं क्योंकि ये काफी हद तक कुर्ती-पैंट वाला स्टनिंग लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क सूट डिजाइन

एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहने वाले सिल्क सूट देखने में बेहद रॉयल और क्लासी नजर आते हैं। इस तरह के कलीदार डिजाइनर सूट आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट

इस तरह के आइवरी कलर वाले अंगरखा स्टाइल सूट भी देखने में काफी एलिगेंट लगते हैं। इसमें फैब्रिक में आपको काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। संग में आप प्लेन दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल सूट

बनारसी स्टाइल सूट हमेशा ट्रेंड में रहता है। इसमें आपको ज्यादातर दो कलर के कॉम्बिनेशन वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। बेस्ट लुक के लिए आप चाहे तो सिंगल कलर ही चुनें।

Image Credits: instagram/Richa Chadha