Hindi

सोना हुआ सस्ता, पति से पैसे लेकर बनवा डालें ऐसे 7 Gold Necklace Design

Hindi

टेंपल गोल्ड जूलरी सेट

साउथ इंडिया में 9वीं शताब्दी ईस्वी से टेंपल गोल्ड जूलरी का समृद्ध इतिहास रहा है। परंपरागत रूप से देवताओं के शृंगार के लिए बनने वाली इस तरह की गोल्ड जूलरी भी आप चुन सकती हैं।

Image credits: mouni roy/instagram
Hindi

गोल्ड रानी हार डिजाइन

इस तरह की जूलरी का इस्तेमाल हमेशा राजसी शानो-शौकत के लिए किया जाता है। आप इस साल चाहें तो अपने लिए इस तरह का गोल्ड रानी हार डिजाइन बनवा सकती हैं ये बहुत ही स्टाइलिश दिखते हैं। 

Image credits: Deepika Padukone/instagram
Hindi

लॉन्ग चेन पैटर्न नेकलेस

गोल्ड जूलरी हमेशा संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो फिर लॉन्ग रानी हार वियर कर सकती हैं। ऐसे नेकलेस की लंबाई 49 सेमी रखे। 

Image credits: yami gautam/instagram
Hindi

मल्टी चेन गोल्ड नेकलेस

हर महिला के पास छोटे नेकलेस भी कलेक्शन में होने चाहिए। इस तरह के चेन नेकलेस आपके इंडो-वेस्टर्न लुक को रिच बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

Image credits: sonam kapoor/instagram
Hindi

ब्रॉड पैटर्न गोल्ड जूलरी

ब्रॉड पैटर्न वाले इस तरह हार आप चाहें तो काफी लाइट वेट में बनवा सकती हैं। ये दिखने में काफी हैवी लगते हैं। इसे आप साड़ी, लहंगे के साथ ही सूट्स पर भी मैच कर सकती हैं। 

Image credits: aishwarya Rai/instagram
Hindi

सेमी लॉन्ग चोकर गोल्ड सेट

गोल पेंडेंट पैटर्न वाले इस तरह के सेमी लॉन्ग चोकर गोल्ड सेट भी क्लासी चॉइस रहेंगे। सेट को खूबसूरत बनाने के लिए आप स्टोन का वर्क भी करा सकती हैं। 

Image credits: kiara advani/instagram
Hindi

लक्ष्मी हार गोल्ड सेट

इस तरह के लक्ष्मी हार गोल्ड सेट अक्सर एथनिक लुक पर खूब जचते हैं। अगर आप इसे किसी शादी-पार्टी में पहनकर निकलेंगी तो ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। 

Image credits: instagram

सावन में हर मन्नत होगी पूरी, जब शिव पूजा में पहनेंगी जन्नत से 8 सूट

रूप-रंग खिल उठेगा, Sawan में पहनें हरे रंग की चूड़ियों के ये 8 डिजाइन

ससुराल में पहनें वल्लरी विराज सी 8 साड़ी, सास-ननद भी होंगे मुरीद

Self care day 2024:खुद से करें प्यार सेल्फ केयर के लिए अपनाएं ये आदतें