साउथ इंडिया में 9वीं शताब्दी ईस्वी से टेंपल गोल्ड जूलरी का समृद्ध इतिहास रहा है। परंपरागत रूप से देवताओं के शृंगार के लिए बनने वाली इस तरह की गोल्ड जूलरी भी आप चुन सकती हैं।
इस तरह की जूलरी का इस्तेमाल हमेशा राजसी शानो-शौकत के लिए किया जाता है। आप इस साल चाहें तो अपने लिए इस तरह का गोल्ड रानी हार डिजाइन बनवा सकती हैं ये बहुत ही स्टाइलिश दिखते हैं।
गोल्ड जूलरी हमेशा संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो फिर लॉन्ग रानी हार वियर कर सकती हैं। ऐसे नेकलेस की लंबाई 49 सेमी रखे।
हर महिला के पास छोटे नेकलेस भी कलेक्शन में होने चाहिए। इस तरह के चेन नेकलेस आपके इंडो-वेस्टर्न लुक को रिच बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
ब्रॉड पैटर्न वाले इस तरह हार आप चाहें तो काफी लाइट वेट में बनवा सकती हैं। ये दिखने में काफी हैवी लगते हैं। इसे आप साड़ी, लहंगे के साथ ही सूट्स पर भी मैच कर सकती हैं।
गोल पेंडेंट पैटर्न वाले इस तरह के सेमी लॉन्ग चोकर गोल्ड सेट भी क्लासी चॉइस रहेंगे। सेट को खूबसूरत बनाने के लिए आप स्टोन का वर्क भी करा सकती हैं।
इस तरह के लक्ष्मी हार गोल्ड सेट अक्सर एथनिक लुक पर खूब जचते हैं। अगर आप इसे किसी शादी-पार्टी में पहनकर निकलेंगी तो ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।