Hindi

Patralekhaa के 9 Saree-Suit Designs, जिसमें नई बहुएं लगेंगी परमसुंदरी

Hindi

प्रिंटेड फ्लोरल पैटर्न साड़ी

प्रिंटेड में आपको शिफॉन से कॉटन फैब्रिक तक में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न या प्रिंट को पसंद किया जा रहा है। इसे आप 1500 तक में ले सकते हैं।

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

शिफॉन प्लेन साड़ी

आजकल प्लेन डिजाइन के कपड़े ज्यादा चलन में नजर आते हैं। इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ये पहनने में बहुत ग्रेसफुल लगती है। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

एंब्रायडरी पटियाला सूट

ऐसी एम्ब्रॉयडरी पटियाला सलवार सूट भी बेस्ट हैं। शॉर्ट कुर्ती सूट बूटी प्रिंट के साथ है और इसके दुपटे में भी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। मस्टर्ड कलर के सूट हमेशा सोबर लगते हैं।

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

जरी वर्क कांजीवरम साड़ी

ट्रेडिशनल अटायर की बात हो और कांजीवरम साड़ी का जिक्र ना हो ऐसा भला हो सकता है क्या। हर लेडी के पास एक रॉयल जरी वर्क कांजीवरम साड़ी जरूर होनी चाहिए। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

लाइनिंग पैटर्न कॉटन साड़ी

सोबर लुक चाहिए तो आप पत्रलेखा की तरह प्रिंटेड पैटर्न में कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। ये एवरग्रीन साड़ियां रहती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप बोहो ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

A-लाइन लॉन्ग सूट सेट

प्लेन सलवार सूट देखने में काफी सिंपल और कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ स्टाइलिश नजर आते हैं। इस सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं या फिर बाजार से कई कलर ऑप्शन के साथ 1500 तक में खरीदें।

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क फ्युशिया साड़ी

बॉर्डर वर्क में ज्यादातर आपको सिल्क या कॉटन फैब्रिक में कई साड़ियां मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी के लिए आप प्लेन और सस्ते फैब्रिक को खरीदकर अलग से लेस भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट गोल्डन बॉर्डर साड़ी

हल्की साड़ियों की अगर आप शौकीन हैं तो इस तरह की ट्रांसपैरेंट गोल्डन बॉर्डर साड़ी आप वार्डरोब में रख सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और क्लासी लगती हैं। 

Image Credits: Patralekhaa/instagram