रॉयल ब्लू कलर में तब्बू की ये सीक्विन वर्क साड़ी कमाल की लग रही है। पार्टी वाइब देने वाली इस साड़ी को उन्होंने नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जो कि ग्लैम लुक दे रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
लाइनिंग वर्क ब्लैक साड़ी
तब्बू ज्यादातर अपनी हाइट को ग्रेसफुली फ्लॉन्ट करने के लिए डार्क कलर की साड़ियां चुनती हैं। जैसे उनकी ये लाइनिंग वर्क वाली ब्लैक साड़ी विद मैचिंग ब्लाउज बहुत ही कमाल की चॉइस है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
गर्मी के मौसम में इस तरह की हल्की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। इनको ना सिर्फ कैरी करना आसानी होता है बल्कि ये हर टाइप की बॉडी पर हमेशा ग्रेसफुल लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लहरिया पैटर्न साड़ी
मोनोक्रॉम लुक हमेशा ही क्लासी लगते हैं। जैसे तब्बू की ये लहरिया पैटर्न साड़ी बहुत की शानदार चॉइस है। अगर आपकी हाइट लंबी तो आप इस तरह के लुक को आंख बंद करे हूबहू कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: tabu/instagram
Hindi
डुअल शेड सीक्विन साड़ी
इन दिनों खूब ट्रेंड में चल रही डुअल शेड सीक्विन साड़ी को तब्बू ने बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया है। उनका ये लुक एकदम पार्टी परफेक्ट है। आप इसे भी जरूर रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन पैटर्न साड़ी
सिंपल और सोबर लुक के लिए आज भी जहन में कॉटन साड़ी का नाम आता है। आप भी ऐसी प्रिंटेड कॉटन पैटर्न साड़ी को चुनकर स्टाइल कर सकती हैं। इनके साथ हमेशा सिंगल कलर ब्लाउज जमते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन रेड साटन साड़ी
साटन एक ऐसी फैब्रिक है जिसकी शाइन कभी नहीं जाती है और इसपर ज्यादा आयरन की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप तब्बू के इस प्लेन रेड साटन साड़ी लुक को भी देख सकती हैं।