Hindi

Balcony Garden हो जाएगा गुलजार, लगाकर तो देखें 5 Small Trees

Hindi

बालकनी में लगाएं 5 पौधे

क्या आप अपने घर की बालकनी को छोटे गार्डन में बदलना चाहते हैं। अगर हां तो आप इसमें इन चुनिंदा 5 सुंदर फल-फूल कॉम्बिनेशन वाले पौधों को लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बौनसाई आम

पके और रसीले आम किसे पसंद नहीं होते? आप अपने घर की बालकनी में गमले में बौनसाई आम का पेड़ उगा सकते हैं। छोटा पेड़ आपको फल देगा, हालांकि इसे बढ़ने में थोड़ा समय लगेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

आर्किड ट्री

अगर आप अपने बगीचे में एक छोटा पेड़ लगाना चाहते हैं जो खूबसूरत फूल देगा, तो आप घर पर एक छोटा आर्किड ट्री लगा सकते हैं। यह पौधा आपकी बालकनी के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pexels
Hindi

बौनसाई जामुन

घर में फल उगा पाना खुशी का पल होता है। आप अपने घर की बालकनी में एक छोटा बौना जामुन का पेड़ लगा सकते हैं। यह आठ से दस फीट के बीच तक बढ़ता है। 

Image credits: freepik
Hindi

एरिका पाम

सजावट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे आम छोटे पेड़ों में से एक, एरेका पाम घर में होना जरूरी है। ये आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। आप इसे घर के अंदर और बाहर लगा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

केले का पेड़

केले का पेड़ घर में गमले में लगाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप एक छोटा केले का पेड़ उगा सकते हैं जो समय के साथ बड़े पत्ते और फल देगा। बौनसाइ केला 5-10 फीट तक ऊंचे हो सकते हैं।

Image Credits: social media