Hindi

ईशा अंबानी के साथ नजर आईं ये पाकिस्तानी नेता, पहनती हैं ऐसे-ऐसे सूट

Hindi

मुकेश अंबानी के साथ ये खूबसूरत महिला कौन?

मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा और ग्रैंड चिल्ड्रेन के साथ पेरिस में वेकेशन मना रहे हैं। डिज्नीलैंड पेरिस में घूमने के दौरान पाकिस्तानी नेता फारुकी से हुई। जिसकी Pic वायरल हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा के साथ शर्मिला फारुकी ने लीं सेल्फी

पाकिस्तानी नेता शर्मिला फारुकी ने ईशा अंबानी के साथ सेल्फी लीं। दोनों नो मेकअप लुक में नजर आएं। पाकिस्तान की ये नेता बहुत ही खूबसूरत हैं। आइए दिखाते हैं यहां उनके कुछ सूट लुक्स।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू फुल स्लीव्स सूट

लॉन्ग लाइट ब्लू सूट में शर्मिला फारुकी बेहद हसीन लग रही हैं। पुल स्लीव्स सूट पर उन्होंने साइड से दुपट्टा लिया है। इस तरह का सूट एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सूट

डॉ शर्मिला साहेबा फारुकी के नाम से जाने जाने वाली पाकिस्तानी नेता ब्लैक कलर के सूट में स्टाइलिश लुक दे रही हैं। सूट के नेकलाइन पर नग के साथ कढ़ाई की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर का सूट

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता रेड कलर के सूट में बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। पूरे सूट पर रेशम के धागे से सुंदर कढ़ाई की गई है। त्यौहारों के लिए यह सूट डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सूट डिजाइन

सिंध क्षेत्र में राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाली फारुकी पिंक कलर के ड्रेस में परी सरीखे लग रही हैं। लॉन्ग सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल वेलवेट सूट

दो बार सिंध विधानसभा की सदस्य चुनी गई फारुखी ने पर्पल वेलवेट सूट पहना है। इसके साथ मिसमैच दुपट्टा लिया है जो यूनिक लुक दे रहा है। आप भी विंटर में इस तरह के सूट को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन गोल्डन वर्क लॉन्ग सूट

46 साल की उम्र में भी बवाल काटने वाली नेता ग्रीन कलर के सूट में ऑसम लग रही हैं। सूट पर हैवी गोल्डन वर्क किया गया है। सावन के लिए आप इस तरह के सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन येलो सूट

समर के लिए फारुखी का यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। कॉटन फैब्रिक वाले इस येलो सूट को आप अपने वार्डरोब में जरूर रखें। ऑफिस जाना हो या फिर घर पर पहनना हो ये दोनों काम आ सकता है।

Image credits: Instagram

Mehreen Pirzada के 8 ब्लाउज हैं कमाल, कॉपी करते ही जल जाएंगी पड़ोसन

स्त्री-2 के प्रमोशन में 1.29 लाख की साड़ी में इठलाई तमन्ना भाटिया-PICS

BF के साथ संडे ब्रंच में पहन जाए अंकिता लोखंडे सी 8 क्यूट मिडी ड्रेस

Sawan 2024 में लगेंगी पार्वती जैसी, पहनें 9 सेलिब्रिटी सी ग्रीन साड़ी