मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा और ग्रैंड चिल्ड्रेन के साथ पेरिस में वेकेशन मना रहे हैं। डिज्नीलैंड पेरिस में घूमने के दौरान पाकिस्तानी नेता फारुकी से हुई। जिसकी Pic वायरल हो रही है।
पाकिस्तानी नेता शर्मिला फारुकी ने ईशा अंबानी के साथ सेल्फी लीं। दोनों नो मेकअप लुक में नजर आएं। पाकिस्तान की ये नेता बहुत ही खूबसूरत हैं। आइए दिखाते हैं यहां उनके कुछ सूट लुक्स।
लॉन्ग लाइट ब्लू सूट में शर्मिला फारुकी बेहद हसीन लग रही हैं। पुल स्लीव्स सूट पर उन्होंने साइड से दुपट्टा लिया है। इस तरह का सूट एलिगेंट लुक देता है।
डॉ शर्मिला साहेबा फारुकी के नाम से जाने जाने वाली पाकिस्तानी नेता ब्लैक कलर के सूट में स्टाइलिश लुक दे रही हैं। सूट के नेकलाइन पर नग के साथ कढ़ाई की गई है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता रेड कलर के सूट में बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। पूरे सूट पर रेशम के धागे से सुंदर कढ़ाई की गई है। त्यौहारों के लिए यह सूट डिजाइन परफेक्ट है।
सिंध क्षेत्र में राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाली फारुकी पिंक कलर के ड्रेस में परी सरीखे लग रही हैं। लॉन्ग सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है।
दो बार सिंध विधानसभा की सदस्य चुनी गई फारुखी ने पर्पल वेलवेट सूट पहना है। इसके साथ मिसमैच दुपट्टा लिया है जो यूनिक लुक दे रहा है। आप भी विंटर में इस तरह के सूट को कॉपी कर सकती हैं।
46 साल की उम्र में भी बवाल काटने वाली नेता ग्रीन कलर के सूट में ऑसम लग रही हैं। सूट पर हैवी गोल्डन वर्क किया गया है। सावन के लिए आप इस तरह के सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
समर के लिए फारुखी का यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। कॉटन फैब्रिक वाले इस येलो सूट को आप अपने वार्डरोब में जरूर रखें। ऑफिस जाना हो या फिर घर पर पहनना हो ये दोनों काम आ सकता है।