Hindi

Mehreen Pirzada के 8 ब्लाउज हैं कमाल, कॉपी करते ही जल जाएंगी पड़ोसन

Hindi

जालीदार ब्लाउज डिजाइन

‘सुल्ताना ऑफ दिल्ली’ बेव सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा के लुक्स कमाल के हैं। उनके ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक और सेसी होते हैं। इस ब्लाउज को देखकर समझ सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्रालेट ब्लाउज

मेहरीन पीरजादा ने शिमरी ब्रालेट ब्लाउज ग्रीन जालीदार साड़ी के साथ पहना है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन जब पहनकर निकलेंगी तो हर कोई तारीफ करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

चोलीकट शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज

अगर पुराने डिजाइन के ब्लाउज को पहनकर बोर हो गए हैं तो उसमें थोड़ा सा ट्विस्ट दे सकती हैं। अदाकारा की तरह चोलीकट ब्लाउज बनवा सकती हैं। जिसे खूबसूरत बनाने के लिए मोती लगाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

नेट की साड़ी पर मेहरीन ने डीप वी-नेक ब्लाउज पहना है। आप भी इस तरह की साड़ी के साथ स्लीवलेस पैटर्न में ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह काफी सुंदर और सेसी लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक शिमरी लहंगा के साथ अदाकारा ने स्ट्रिप्स स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है। वो क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। अगर लहंगा या साड़ी में बोल्ड लुक पाना है तो इस ब्लाउज को चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है। लहंगा या साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन सेलेब्स की पहली पसंद बन गई है। आप भी यूनिक लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

पिंक कलर के स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन बहुत ही सुंदर लुक देता है। प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कांजीवरम या बनारसी साड़ी पहनने जा रही हैं तो फिर ट्रेडिशनल लुक केलिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन के साथ नेकलाइन को राउंड रखा गया है।

Image credits: Instagram

स्त्री-2 के प्रमोशन में 1.29 लाख की साड़ी में इठलाई तमन्ना भाटिया-PICS

BF के साथ संडे ब्रंच में पहन जाए अंकिता लोखंडे सी 8 क्यूट मिडी ड्रेस

Sawan 2024 में लगेंगी पार्वती जैसी, पहनें 9 सेलिब्रिटी सी ग्रीन साड़ी

लहंगा-साड़ी पर जचेंगे चित्रांगदा के सेसी ब्लाउज, लगेंगी रॉयल क्वीन