दोस्त की शादी में अगर आप इस तरह तैयार होकर पहुंचती हैं तो यकीन मानिए हर कोई आपको ही देखेगा। लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी में साउथ की ये अदाकारा कमाल की हसीन लग रही हैं।
नीले रंग की यह साड़ी एक मॉडर्न और फैशनेबल लुक दे रही है। इस साड़ी के स्लीवलेस ब्लाउज और शानदार ड्रेपिंग ने इस लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया है।
इस ऑरेंज साड़ी में प्रणिता का खुशमिजाज अंदाज देखने लायक है। साड़ी का चटख रंग और स्टाइलिश ब्लाउज उनके खूबसूरती में चार-चांद लगाता नजर आ रहा है।
पीली साड़ी में प्रणिता बिल्कुल राजसी दिख रही हैं। साड़ी पर की गई सुनहरी कढ़ाई और हैवी ज्वेलरी ने उनकी सुंदरता को और अधिक उभारा है। ट्रेडिशनल लुक के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।
प्रणिता इस पिंक साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। हल्के गुलाबी रंग की साड़ी को उन्होंने सिंपल स्लीवेल ब्लाउज के साथ पहना है। उनके बाल खुले और उनकी स्माइल इस लुक को सुंदर बना रही है।
लाइट ग्रीन की शिफॉन की साड़ी में एक्ट्रेस सिजलिंग लुक दे रही हैं। स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ उनकी साड़ी काफी जच रही है।
यह ब्लैक शिमरी साड़ी एक पार्टी या शाम के किसी कार्यक्रम के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। साड़ी की सिंपल ड्रेपिंग और स्टाइलिश ब्लाउज उनके आत्मविश्वास और स्टाइल को बखूबी दिखाते हैं।
टिशू साड़ी इन दिनों यंग गर्ल की पहली पसंद बन गई है। आप भी सावन के इस महीने में इस तरह की ग्रीन प्लेन टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। अदाकारा की तरह स्टाइल करके क्लासिक लुक पा सकती हैं।
पीच कलर की इस साड़ी में प्रणिता का लुक बेहद सौम्य है। इस साड़ी के हल्के डिज़ाइन और ज्वेलरी ने इस लुक को बहुत ही एलिगेंट बना दिया है।यह किसी भी दिन के फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है।
ग्रीन साड़ी में प्रणिता का यह लुक नेचर की सुंदरता को दिखाता है। सावन में आप इस तरह की साड़ी के साथ 16 श्रृंगार कर सकती हैं।