Hindi

Pranitha Subhash के 10 साड़ी लुक देख हो जाएंगे फिदा

Hindi

लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी

दोस्त की शादी में अगर आप इस तरह तैयार होकर पहुंचती हैं तो यकीन मानिए हर कोई आपको ही देखेगा। लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी में साउथ की ये अदाकारा कमाल की हसीन लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

नीले रंग की ट्रांसपेरेंट साड़ी

नीले रंग की यह साड़ी एक मॉडर्न और फैशनेबल लुक दे रही है। इस साड़ी के स्लीवलेस ब्लाउज और शानदार ड्रेपिंग ने इस लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज बनारसी सिल्क साड़ी

इस ऑरेंज साड़ी में प्रणिता का खुशमिजाज अंदाज देखने लायक है। साड़ी का चटख रंग और स्टाइलिश ब्लाउज उनके खूबसूरती में चार-चांद लगाता नजर आ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी

पीली साड़ी में प्रणिता बिल्कुल राजसी दिख रही हैं। साड़ी पर की गई सुनहरी कढ़ाई और हैवी ज्वेलरी ने उनकी सुंदरता को और अधिक उभारा है। ट्रेडिशनल लुक के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी साड़ी

प्रणिता इस पिंक साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। हल्के गुलाबी रंग की साड़ी को उन्होंने सिंपल स्लीवेल ब्लाउज के साथ पहना है। उनके बाल खुले और उनकी स्माइल इस लुक को  सुंदर बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

लाइट ग्रीन की शिफॉन की साड़ी में एक्ट्रेस सिजलिंग लुक दे रही हैं। स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ उनकी साड़ी काफी जच रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

यह ब्लैक शिमरी साड़ी एक पार्टी या शाम के किसी कार्यक्रम के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। साड़ी की सिंपल ड्रेपिंग और स्टाइलिश ब्लाउज उनके आत्मविश्वास और स्टाइल को बखूबी दिखाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन टिशू साड़ी

टिशू साड़ी इन दिनों यंग गर्ल की पहली पसंद बन गई है। आप भी सावन के इस महीने में इस तरह की ग्रीन प्लेन टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। अदाकारा की तरह स्टाइल करके क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच कलर की कासुवा साड़ी

पीच कलर की इस साड़ी में प्रणिता का लुक बेहद सौम्य  है। इस साड़ी के हल्के डिज़ाइन और ज्वेलरी ने इस लुक को बहुत ही एलिगेंट बना दिया है।यह किसी भी दिन के फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

ग्रीन साड़ी में प्रणिता का यह लुक नेचर की सुंदरता को दिखाता है। सावन में आप इस तरह की साड़ी के साथ 16 श्रृंगार कर सकती हैं।

Image Credits: our own