Hindi

38+ में भी मोहल्ले को बनाएंगी दीवाना, पहनें मुग्धा गोडसे सी 8 साड़ी

Hindi

38 की हुई मुग्धा गोडसे

फैशन मूवी में अपनी अदाकारी से लोगों का ध्यान को दीवाना बनाने वाली मुग्धा गोडसे 26 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।इस मौके हम एक्ट्रेस के कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लाइनिंग साड़ी

ब्लैक कलर की लाइनिंग साड़ी काफी एलिगेंट लुक देती है। आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी कैरी करके महफिल में छा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा कलर कॉटन सिल्क साड़ी

भगवा कलर की कॉटन सिल्क साड़ी किसी भी पर्व त्योहार के लिए बेस्ट होता है। आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कॉटन साड़ी

ब्लू कलर के कॉटन साड़ी पर व्हाइट प्रिंट खूबसूरत लग रहा है। मुग्धा इस साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। आप भी कुछ इसतरह की साड़ी पहनकर ऑफिस जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी प्रिंट ग्रे साड़ी

मुग्धा गोडसे बेबी प्रिंट ग्रे लिनेन साड़ी में बहुत ही सोबल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी ऑफिस गोइंग गर्ल पर खूब जचती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

व्हाइट साड़ी वैसे तो बहुत कम लोग पहनते हैं। लेकिन जब इसे आप कैरी करती हैं तो व्यक्तित्व में एक अलग ही निखार सामने आती है। इस तरह की साड़ी पर बोल्ड लुक के लिए रेड लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

पिंक साड़ी को मुग्धा ने धोती स्टाइल में पहना है जो काफी यूनिक लग रहा है। कॉलेज गोइंग गर्ल इस तरह से साड़ी ड्रैप करके लोगों की निगाहें अपनी तरफ मोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram

बल्की आर्म्स पर खूब जाचेंगे श्रद्धा आर्य के ये 8 पफ स्लीव्स ब्लाउज

Sara की तरह महंगी ड्रेस पर लग जाए दाग, तो इन हैक्स की मदद से चमकाएं

Pranitha Subhash के 10 साड़ी लुक देख हो जाएंगे फिदा

ईशा अंबानी के साथ नजर आईं ये पाकिस्तानी नेता, पहनती हैं ऐसे-ऐसे सूट