Hindi

स्त्री लगेंगी हुस्न की रानी, जब पहनेंगी तमन्ना भाटिया से 8 लहंगा

Hindi

स्त्री-2 में छाई तमन्ना

तमन्ना भाटिया ‘स्त्री-2’ मूवी में आइटम सॉन्ग करके छा गई हैं। उनका डांस मूव्स देख फैंस घायल हो रहे हैं। यहां पर एक्ट्रेस के लहंगा डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगा

तमन्ना भाटिया रेड कलर के लहंगा में कयामत लग रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने हैवी घेरेदार लहंगा पहना है। आप भी इस तरह का लहंगा वेडिंग सीजन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क मैरून लहंगा

दोस्त की वेडिंग में जाना है तो आप मैरुन कलर का मिरर वर्क लहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं। लहंगा की चमक के आगे सब फीके पड़ जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगा

प्लजिंग नेकलाइन में बने ब्लाउज के साथ तमन्ना ने पर्पल लहंगा पहना है। उनका यह लुक काफी कमाल का लग रहा है। सगाई के लिए इस तरह का लहंगा डिजाइन आप अपने लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई ग्रीन लहंगा

हैवी सितारों से सजे स्काई ग्रीन लहंगा में तमन्ना की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। इस तरह का लहंगा सांवली या गोरी हर कलर की लड़कियों पर जमती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा

अगर आप गांव की गोरी वाली खूबसूरती चाहती हैं तो फिर इस तरह का लहंगा चुनें। पिंक कलर के कढ़ाई वाले लहंगा के साथ तमन्ना ने येलो दुपट्टा जोड़ा है। इस तरह का लहंगा आपको 3K में आ जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

पीच कलर के ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने मल्टीकलर का लहंगा पहना है। वो काफी सिजलिंग लुक इस लहंगा में दे रही हैं। क्यूट सा लुक पाना है तो फिर इस तरह एथनिक ड्रेस चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन पिंक लहंगा

तमन्ना के इस लहंगे का सबसे अट्रैक्शन प्वाइंट ब्लाउज है। प्लजिंग ब्लाउज के साथ तमन्ना ने हैवी गोल्डन वर्क से सजे पिंक कलर का लहंगा पहना है। गले में चोकर और स्टड अच्छा लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram

अनंत की शादी के बाद नीता अंबानी का बदला लुक, इतने लाख का पहना कोट

...तो इस वजह से अपने हाथ में हमेशा V-Shape Ring पहनती हैं ऐश्वर्या राय

38+ में भी मोहल्ले को बनाएंगी दीवाना, पहनें मुग्धा गोडसे सी 8 साड़ी

बल्की आर्म्स पर खूब जाचेंगे श्रद्धा आर्य के ये 8 पफ स्लीव्स ब्लाउज