कट स्लीव्स वाले इस तरह के स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज, मोटे हाथ वाली लेडीज के लिए एक बेस्ट चॉइस हैं। वैसे ऐसे ब्लाउज, ऑफिस वियर साड़ियों के लिए भी पहली डिमांड बन चुके हैं।
पर्पल ब्लाउज से लुक में एक राॅयल चार्म एड हो जाता है। बूटी और गोल्डन बॉर्डर से सजा सारा का ब्लाउज, शादी सीजन का फेवरेट लुक हो सकता है।
गोल्डन और सिल्वर कलर के बेसिक ब्लाउज हर एथनिक वार्डरोब की डिमांड होते हैं। सारा का यह गोटा वर्क डीप नेक ब्लाउज, किटी पार्टीज से लेकर फेस्टिव सीजन के लिए भी परफेक्ट है।
इस तरह के डिजाइनर और हैवी वर्क वाले ब्लाउज आजकल खूब ट्रेंड में है। इससे आपको लुक में ग्रेस बढ़ता है और ये ब्लाउज हर किसी कलर के साथ मैच कर जाते हैं।
पेस्टल पिंक कलर का ब्लाउज तो हर गर्ल की पहली पसंद होता है। बेसिक स्टिच से बोर हो गई हैं तो आप सारा अली खान की तरह ऐसा स्क्वायर नेक ब्लाउज अपने वाॅर्डरोब में शामिल करें।
घरचोला और बांधनी जैसी ट्रेडिशनल साड़ियों पर आप इस तरह के राउंड नेक ब्लाउज पैटर्न को फाॅलो कर सकती हैं। यह कट स्लीव्ज ब्लाउज, पेस्टल कलर की वजह से और भी खूबसूरत लग रहा है।
कई गहरे रंगों वाला सारा का ये डोरी ब्लाउज डिजाइन जितना स्टनिंग है उतना ही ट्रेंडी भी। ब्लाउज पर की गई राजस्थानी कढ़ाई इसे यूनिक बना रही है।