Hindi

1k बजट में बनवाएं Sara Ali Khan से 8 Blouse, पलट-पलट देखेंगी सहेलियां

Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

कट स्लीव्स वाले इस तरह के स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज, मोटे हाथ वाली लेडीज के लिए एक बेस्ट चॉइस हैं। वैसे ऐसे ब्लाउज, ऑफिस वियर साड़ियों के लिए भी पहली डिमांड बन चुके हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

वीनेक बॉर्डर वर्क ब्लाउज

पर्पल ब्लाउज से लुक में एक राॅयल चार्म एड हो जाता है। बूटी और गोल्डन बॉर्डर से सजा सारा का ब्लाउज, शादी सीजन का फेवरेट लुक हो सकता है।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

गोटा वर्क डीप नेक ब्लाउज

गोल्डन और सिल्वर कलर के बेसिक ब्लाउज हर एथनिक वार्डरोब की डिमांड होते हैं। सारा का यह गोटा वर्क डीप नेक ब्लाउज, किटी पार्टीज से लेकर फेस्टिव सीजन के लिए भी परफेक्ट है।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज

इस तरह के डिजाइनर और हैवी वर्क वाले ब्लाउज आजकल खूब ट्रेंड में है। इससे आपको लुक में ग्रेस बढ़ता है और ये ब्लाउज हर किसी कलर के साथ मैच कर जाते हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज

पेस्टल पिंक कलर का ब्लाउज तो हर गर्ल की पहली पसंद होता है। बेसिक स्टिच से बोर हो गई हैं तो आप सारा अली खान की तरह ऐसा स्क्वायर नेक ब्लाउज अपने वाॅर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

घरचोला और बांधनी जैसी ट्रेडिशनल साड़ियों पर आप इस तरह के राउंड नेक ब्लाउज पैटर्न को फाॅलो कर सकती हैं। यह कट स्लीव्ज ब्लाउज, पेस्टल कलर की वजह से और भी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

मल्टी कलर डोरी ब्लाउज

कई गहरे रंगों वाला सारा का ये डोरी ब्लाउज डिजाइन जितना स्टनिंग है उतना ही ट्रेंडी भी। ब्लाउज पर की गई राजस्थानी कढ़ाई इसे यूनिक बना रही है।

Image Credits: Sara Ali Khan/instagram