होम डेकोर के लिए घर में लगाएं ये 8 चीजें , 1K में बन जाएगी बात
Other Lifestyle Jul 27 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
इनडोर प्लांट्स
अपने घर को पॉजिटिव और ग्रीन लुक देने के लिए आप अपने ड्राइंग, डाइनिंग या बेडरूम में छोटे-छोटे प्लांट्स लगा सकते हैं, जिसमें पाम ट्री या जेड प्लांट खूबसूरत लुक देगा।
Image credits: Freepik
Hindi
गैलरी वॉल
अपने घर पर एक दीवार ऐसी बनाएं जहां पर आप अपना आर्टवर्क लगा सकें। कुछ पेंटिंग्स, कैनवास या फिर मिरर जैसे डेकोरेटिव आइटम अरेंज करें।
Image credits: Freepik
Hindi
एसथेटिक लाइट्स
अपने घर को प्लेजेंट और पॉजिटिव लुक देने के लिए आप एसथेटिक लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके घर को एक अलग रंग और रोशनी मिलेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
कलरफुल कुशन या पिलो
अपने ड्राइंग रूम में कुशन रखने के लिए आप कलरफुल डेकोरेटिव पिलो खरीद सकते हैं। इसमें वेलवेट, लिनेन या फर वाले कुशन बहुत स्टाइलिश लगेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
कॉफी टेबल
अपने गार्डन या बालकनी में आप एक छोटा सा राउंड टेबल अरेंज कर सकते हैं और यहां पर आप कॉफी-चाय के लिए मग, बुक्स, कैंडल्स और फ्लावर वास रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
डेकोरेटिव मिरर्स
घर में मिरर्स बहुत खूबसूरत लगते हैं और घर को बड़ा लुक भी देते हैं। आप अपने घर की एक दीवार पर छोटे-छोटे मिरर्स लगा सकते हैं या एक बड़ा सा मिरर लगाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
ट्रेडिशनल डोर बेल
अपने घर के एंट्रेंस पर आप सिंपल सी रिंग वाली डोर बेल लगाने की जगह आप एक बड़ा सा घंटा या विंड चाइम्स लगा सकते हैं। ये आपके घर को बहुत ट्रेडिशनल लुक देगा।
Image credits: Freepik
Hindi
डेकोरेटिव ट्रे
सिंपल सी प्लास्टिक ट्रे की जगह आप अपने घर में मार्बल, मेटल, लकड़ी या टेक्सचर ट्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही एसथेटिक लुक आपके घर को देती है।