Hindi

लड्डू पीला नहीं चुनें फायर कलर में 5 सूट, बसंत पंचमी पर लगेंगी बसंती

Hindi

पाकिस्तानी फायर कलर सूट

पाकिस्तानी स्टाइल में हिमांशी खुराना की ये फायर कलर सरस्वती पूजा में बसंत की बहार लाने वाली डिजाइन है। सिंपल, सोबर और थोड़ा वर्क की सुंदरता बढ़ा रही है।

Image credits: floral.crush Instagram
Hindi

फायर कलर एंब्रॉयडरी शरारा सूट

ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का एक्सजेक्ट मैच चाहिए तो आप ऐसी सुंदर और सोबर फायर कलर एंब्रॉयडरी शरारा सूट भी ले सकती हैं। इसकी एंब्रॉयडरी वर्क कमाल की लग रही है।

Image credits: Instagram ibollywoodlife
Hindi

फायर कलर फ्लेयर्ड सूट

फ्लेयर्ड सूट इन दिनों ट्रेंड में है, खासकर इस तरह की की होल नेकलाइन। हल्की सीक्वेंस, मोती और नग का कामसूट की सुंदरता बढ़ा रही है। फायर कलर में ये पीस बसंत पंचमी के लिए बेस्ट है।

Image credits: laalclothing_official Instagram
Hindi

फायर कलर पेंट एंड सूट

सिंपल, सोबर लेकिन स्टाइल चाहिए सेलेब्स की तरह, तो आप ऐसी पेंट, सूट और दुपट्टा सेट ले सकती हैं। पेंट के बॉटम और सूट के नेकलाइन और स्लीव में एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगी।

Image credits: pakiza_adaa Instagram
Hindi

फायर कलर अनारकली सूट डिजाइन

अनारकली सूट की ये डिजाइन सिंपल सोबर और स्टाइलिश है। इस तरह की फैंसी डिजाइन न सिर्फ पहनने में सुंदर लगती है, बल्की फायर कलर होने के कारण बसंत पंचमी में सबसे अलग भी लगेगी।

Image credits: Instagram oneweindia

स्कूल में बेटी दिखेगी क्यूट+कुल, लें बेबी हेयर बैंड के 5 फैंसी डिजाइन

नीता अंबानी के 5 एंब्रायडरी लहंगा डिजाइंस, ओल्ड ऐज में लगें New

बसंत पंचमी पर ऑफिस में दिखना है एलिगेंट? पहनें ये 6 सफेद साड़ियां

बसंत पंचमी पर पहनें ये फ्लोरल फ्रॉक सूट, हर कोई करेगा तारीफ