लड्डू पीला नहीं चुनें फायर कलर में 5 सूट, बसंत पंचमी पर लगेंगी बसंती
Other Lifestyle Jan 19 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini and Instagram
Hindi
पाकिस्तानी फायर कलर सूट
पाकिस्तानी स्टाइल में हिमांशी खुराना की ये फायर कलर सरस्वती पूजा में बसंत की बहार लाने वाली डिजाइन है। सिंपल, सोबर और थोड़ा वर्क की सुंदरता बढ़ा रही है।
Image credits: floral.crush Instagram
Hindi
फायर कलर एंब्रॉयडरी शरारा सूट
ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का एक्सजेक्ट मैच चाहिए तो आप ऐसी सुंदर और सोबर फायर कलर एंब्रॉयडरी शरारा सूट भी ले सकती हैं। इसकी एंब्रॉयडरी वर्क कमाल की लग रही है।
Image credits: Instagram ibollywoodlife
Hindi
फायर कलर फ्लेयर्ड सूट
फ्लेयर्ड सूट इन दिनों ट्रेंड में है, खासकर इस तरह की की होल नेकलाइन। हल्की सीक्वेंस, मोती और नग का कामसूट की सुंदरता बढ़ा रही है। फायर कलर में ये पीस बसंत पंचमी के लिए बेस्ट है।
Image credits: laalclothing_official Instagram
Hindi
फायर कलर पेंट एंड सूट
सिंपल, सोबर लेकिन स्टाइल चाहिए सेलेब्स की तरह, तो आप ऐसी पेंट, सूट और दुपट्टा सेट ले सकती हैं। पेंट के बॉटम और सूट के नेकलाइन और स्लीव में एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगी।
Image credits: pakiza_adaa Instagram
Hindi
फायर कलर अनारकली सूट डिजाइन
अनारकली सूट की ये डिजाइन सिंपल सोबर और स्टाइलिश है। इस तरह की फैंसी डिजाइन न सिर्फ पहनने में सुंदर लगती है, बल्की फायर कलर होने के कारण बसंत पंचमी में सबसे अलग भी लगेगी।