Hindi

नीता अंबानी के 5 एंब्रायडरी लहंगा डिजाइंस, ओल्ड ऐज में लगें New

Hindi

5 एंब्रायडरी लहंगा डिजाइंस

नीता अंबानी का फैशन रिच नहीं एज-डिफाइंग है। 60+ की उम्र में भी उनके एंब्रायडरी लहंगा डिजाइंस ओल्ड फैशन नहीं लगते, हर बार एक New ट्रेंड सेट करते हैं। ट्राय करें 5 लहंगा डिजाइंस।

Image credits: social media
Hindi

जरी एंब्रायडरी लहंगा डिजाइन

नीता अंबानी का लहंगा कभी भी ओवरलोडेड नहीं लगता, चाहे वह कितना भी महंगा क्यों न हो। इस तरह की जरी एंब्रायडरी और गोटा पट्टी वर्क सुंदर लगते हैं। ये लहंगे ओल्ड एज में भी न्यू लगते है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल बोहो मोटिफ्स लहंगा

मोर, मंदिर आर्ट, कमल जैसे ट्रेडिशनल बोहो एलिमेंट्स वाले लहंगे, मॉडर्न सिलुएट देते हैं। हाई-वेस्ट लहंगा संग स्ट्रक्चर्ड ब्लाउज और एलिगेंट दुपट्टा ड्रेप वाला कॉम्बिनेशन सुंदर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया एंब्रायडरी लहंगा डिजाइन

नीता अंबानी ने यह साबित कर दिया है कि लहरिया एंब्रायडरी लहंगा डिजाइन सिर्फ यंग गर्ल्स के लिए नहीं होते। ऐसे एंब्रायडरी लहंगा चेहरे की एज लाइन्स को भी सॉफ्ट दिखाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैंड एंब्रायडर्ड सिल्क लहंगा

नीता अंबानी अक्सर हैंड एंब्रायडरी सिल्क लहंगा पहनती हैं, जिसमें जरी, सिल्क के धागे और ट्रेडिशनल मोटिफ्स होते हैं। यह डिजाइन उम्र को नहीं, क्लास को हाईलाइट करता है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी लहंगा

फ्लोरल पैटर्न को नीता अंबानी मैच्योर और एलीगेंट तरीके से कैरी करती हैं। उनके लहंगों में बड़े-बड़े फ्लोरल मोटिफ्स नहीं, बल्कि फाइन एंब्रायडरी होती है। ये यंग और ग्रेसफुल लुक देंगे।

Image credits: instagram

बसंत पंचमी पर ऑफिस में दिखना है एलिगेंट? पहनें ये 6 सफेद साड़ियां

बसंत पंचमी पर पहनें ये फ्लोरल फ्रॉक सूट, हर कोई करेगा तारीफ

वर्किंग लेडी के लिए पाकिस्तानी सूट के 5 डिजाइन, दिखें एलिगेंट+क्लासी

10 साल तक शॉल+स्कार्फ लगेगा नया, अलमारी में ऐसे करें स्टोर