10 साल तक शॉल+स्कार्फ लगेगा नया, अलमारी में ऐसे करें स्टोर
Other Lifestyle Jan 19 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
शॉल और स्कार्फ कैसे करें स्टोर
महंगे या पसंदीदा शॉल और स्कार्फ अगर सही तरीके से स्टोर न किए जाएं, तो कुछ ही समय में रंग फीका पड़ने लगता है, फोल्ड लाइनें दिखती हैं या फैब्रिक कमजोर हो जाता है। जानें स्टोर के हैक।
Image credits: social media
Hindi
सुखाकर करें स्टोर
हल्की सी नमी भी फैब्रिक में बदबू, फंगस या पीलेपन का कारण बन सकती है। खासकर ऊनी, कश्मीरी या सिल्क शॉल को कभी भी आधा सूखा रखकर अलमारी में न रखें। स्टोर से पहले कुछ देर हवा में रख दे।
Image credits: Social media
Hindi
2 बार धूप दिखाएं
बहुत असरदार टिप है कि साल में दो बार धूप दिखाना। सीधी तेज धूप नहीं, बल्कि हल्की सुबह की धूप में 20–30 मिनट रखने से नमी और बदबू दोनों खत्म हो जाती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
सही तरीके से फोल्ड करना
शॉल या स्कार्फ को बहुत टाइट मोड़ने से क्रीज बन जाती है, जो समय के साथ पक्की लाइन में बदल जाती है। हल्के हाथ से चौड़ा फोल्ड करें और हर कुछ महीनों में उसकी फोल्ड लाइन बदलते रहें।
Image credits: Social media
Hindi
कीड़ों से कैसे बचाएं
शॉल और स्कार्फ के पास नेफ्थलीन बॉल्स रखने से बदबू आ सकती है। इसके बजाय सूखी नीम की पत्तियां, लौंग या दालचीनी का छोटा पोटली बनाकर रखें। इससे कीड़े भी दूर रहते हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
प्लास्टिक बैग का यूज नहीं
अलमारी में स्टोर करते समय कॉटन या मलमल के कवर का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है। प्लास्टिक बैग में रखने से हवा का रास्ता बंद हो जाता है, जिससे फैब्रिक जल्दी खराब होता है।