Hindi

26 जनवरी में टीचर का दिखेगा शालीन फैंसी लुक, चुनें 6 हैंडलूम साड़ियां

Hindi

ट्राइबल मोटिफ्स बॉर्डर साड़ी

26 जनवरी को टीचर्स रानी मुखर्जी की तरह ट्राइबल मोटिफ्स बॉर्डर साड़ी पहन सकती हैं। साथ में घड़ी पहनना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन ट्रायबल आर्ट साड़ी

हेरिटेज मोजेक ड्रेप साड़ी आप स्कूल के खास दिन के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ ब्लैक प्लेन अच्छा लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

वर्ली प्रिंट साड़ी

ट्राइबल प्रिंट साड़ी पसंद करनी है तो वर्ली प्रिंट साड़ी लेकर जरूर रख लें। ऐसी साड़ी में प्लेन के साथ ही प्रिंटेड ब्लाउज अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जामदानी हैंडलूम साड़ी

जामदानी हैंडलूम साड़ी में पत्तियों और फूलों की कलाकारी की जाती है। ये दिखने में काफी रिच लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी हैंडलूम साड़ियां

हैंडलूम साड़ियों में आप बनारसी लुक भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां खूब चमकती हैं और रॉयल लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चंदेरी साड़ी

सिल्क में चंदेरी साड़ियों की चमक देखते ही बनती है। आपको 26 जनवरी में सफेद, नीले या हरे रंग में ऐसी साड़ी खरीदनी चाहिए।

Image credits: social media

नेकलेस के टूटे मोती को बालों में सजाकर बनाएं ये 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

सिल्क स्कार्फ सजाने के स्टाइल से बदल जाएगा हेयर लुक! चुनें 6 स्टाइल

छोड़ें बोरिंग ड्रैपिंग, तापसी पन्नू की तरह अपनाएं फ्यूजन साड़ी लुक

बार-बार छूट जाती है लिपस्टिक? ये 6 हैक्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे