26 जनवरी को टीचर्स रानी मुखर्जी की तरह ट्राइबल मोटिफ्स बॉर्डर साड़ी पहन सकती हैं। साथ में घड़ी पहनना न भूलें।
हेरिटेज मोजेक ड्रेप साड़ी आप स्कूल के खास दिन के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ ब्लैक प्लेन अच्छा लगेगा।
ट्राइबल प्रिंट साड़ी पसंद करनी है तो वर्ली प्रिंट साड़ी लेकर जरूर रख लें। ऐसी साड़ी में प्लेन के साथ ही प्रिंटेड ब्लाउज अच्छा लगेगा।
जामदानी हैंडलूम साड़ी में पत्तियों और फूलों की कलाकारी की जाती है। ये दिखने में काफी रिच लुक देती है।
हैंडलूम साड़ियों में आप बनारसी लुक भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां खूब चमकती हैं और रॉयल लुक देती हैं।
सिल्क में चंदेरी साड़ियों की चमक देखते ही बनती है। आपको 26 जनवरी में सफेद, नीले या हरे रंग में ऐसी साड़ी खरीदनी चाहिए।
नेकलेस के टूटे मोती को बालों में सजाकर बनाएं ये 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल
सिल्क स्कार्फ सजाने के स्टाइल से बदल जाएगा हेयर लुक! चुनें 6 स्टाइल
छोड़ें बोरिंग ड्रैपिंग, तापसी पन्नू की तरह अपनाएं फ्यूजन साड़ी लुक
बार-बार छूट जाती है लिपस्टिक? ये 6 हैक्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे