Hindi

छोड़ें बोरिंग ड्रैपिंग, तापसी पन्नू की तरह अपनाएं फ्यूजन साड़ी लुक

Hindi

धोती साड़ी स्टाइल

ब्लैक स्लीवलेस क्रॉप टॉप के साथ पिंक लिनेन साड़ी पहन तापसी एक अलग ही लुक दे रही हैं। साड़ी को उन्होंने धोती की तरह पहना है। फैशनेबल + यूनिक लगने के लिए इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चौड़ा बेल्ट विद साड़ी

साड़ी को नॉर्मल तरीके से पहनकर कर अगर आप चौड़ा बेल्ट लगा लेती हैं, तो फिर तारीफ तो होगी ही। ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहनना छोड़कर इस लुक को पार्टी के लिए आजमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

टी-शर्ट विद विदाउट प्लेट साड़ी स्टाइल

तापसी ने इस साड़ी को एक अलग तरीके से ही पहना है। प्लेट और पल्लू की जगह उन्होंने साड़ी को स्कर्ट लुक देते हुए पल्लू को उल्टा डालकर पिनअप किया है। ब्लाउज की जगह टीशर्ट पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

शर्ट विद उल्टा पल्लू साड़ी

क्लासिक लुक के लिए आप तापसी के इस साड़ी स्टाइल को आजमा सकती हैं। दोस्त के साथ जब आउटिंग पर निकल रही हैं, तो शर्ट के साथ इस तरह से साड़ी ड्रैप करके निकलें। सब आपको ही देखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी विद ब्लू शर्ट

शर्ट के साथ साड़ी कैसे पहन सकते हैं, वो आप तापसी के इस लुक को देखकर समझ सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ आप ब्लू शर्ट पहनकर यूनिकनेस बिखेरें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद बिग साइज फ्लावर

ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी को तापसी ने ट्रेडिशनल तरीके से पहना है, लेकिन नयापन जोड़ने के लिए उन्होंने रेड कलर का फ्लावर कंधे पर पिनअप किया है। जो शानदार लग रहा है।

Image credits: instagram

बार-बार छूट जाती है लिपस्टिक? ये 6 हैक्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

तेजस्वी प्रकाश की फिशशेप ड्रेस + पल्लू, इंस्टेंट बढ़ा देगी 'लंबाई'

स्कूल टीचर्स आज ही करें फोटो सेव, विद्या बालन की 6 साड़ी डिजाइंस

बसंत पंचमी पर कॉलेज गर्ल चुनें 6 वेलवेट सूट, गर्माहट+ स्टाइल का संगम