Hindi

स्कूल टीचर्स आज ही करें फोटो सेव, विद्या बालन की 6 साड़ी डिजाइंस

Hindi

ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल फ्लोरल साड़ी

विद्या बालन की ये सोबर ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल फ्लोरल साड़ी बेहद सटल और गरिमामयी रहती हैं। ये बहुत ज्यादा भारी नहीं लगती और एथनिक टच देती है।

Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi

प्लेन साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

स्मार्ट लुक का फॉर्मूला प्लेन साड़ी-ब्लाउज डिजाइन है। ये विद्या बालन का सिग्नेचर स्टाइल है। सिंपल प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रॉन्ग ब्लाउज टीचर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन रहता है।

Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

विद्या बालन की फ्लोरल और ब्लॉक प्रिंट साड़ियां स्कूल माहौल के लिए बेहद सटीक हैं। ये न ज्यादा फॉर्मल, न ज्यादा हैवी लगती है। ये स्टूडेंट्स के बीच फ्रेश और फ्रेंडली लुक देती हैं। 

Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi

कॉटन हैंडलूम साड़ी डिजाइन

विद्या बालन अक्सर सॉफ्ट कॉटन हैंडलूम साड़ियां पहनती नजर आती हैं, जिनमें न ज्यादा वर्क होता है और न भारी बॉर्डर। ये डेली स्कूल वियर और पूरे दिन पहनने में हल्की रहती है। 

Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi

सॉफ्ट सिल्क साड़ी

Annual Day, Farewell या Teacher’s Day जैसे मौकों पर विद्या बालन जैसी सॉफ्ट सिल्क साड़ी एकदम परफेक्ट रहती है। ये एकदम हल्की शाइन देती है और देखने में एलिगेंट लगती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

अर्थी टोन साड़ी डिजाइन

वाइट, ब्राउन, ऑलिव ग्रीन, टेराकोटा जैसे earthy shades विद्या बालन की फेवरेट हैं। ये आंखों को सुकून देने वाले कलर है। ये पहनने पर बहुत सोबर और रिस्पेक्टफुल अपील देंगे।

Image credits: pinterest

बसंत पंचमी पर कॉलेज गर्ल चुनें 6 वेलवेट सूट, गर्माहट+ स्टाइल का संगम

चुनें जूत्ती की 5 लेटेस्ट डिजाइन, शारारा-पटियाला सूट की बढ़ जाएगी शान

सर्दियों में 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक, ग्लो बढ़ाएगा अलग

मेकअप लगाने के 4 हैक, देंगे पार्लर वाली फिनिश