Hindi

बसंत पंचमी पर कॉलेज गर्ल चुनें 6 वेलवेट सूट, गर्माहट+ स्टाइल का संगम

Hindi

बसंत पंचमी के लिए येलो वेलवेट सूट

बसंत पंचमी के दिन आप येलो वेलटवेट सूट पहनकर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। हैवी वर्क सूट के साथ आप लाइट ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Gemini AI
Hindi

ब्लू एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट

ब्लू एंब्रॉयडरी वेलवेट भी कॉलेज गर्ल के लिए चार्मिंग ड्रेस बन सकती है। रॉयल ब्लू वेलवेट सूट फेस्टिवल के साथ वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। यह सूट 2-6 K तक में खरीद सकती हैं।

Image credits: aachho.com
Hindi

रेड ए लाइन वेलवेट सूट

कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा के साथ रेड कलर के वेलवेट सूट में आप गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। वेलवेट सूट का यह कलर एवरग्रीन है।

Image credits: aachho.com
Hindi

हैवी वर्क वेलवेट सूट

सिल्वर एंब्रॉयडरी से सजे वेलवेट सूट भी आपको एस्थेटिक लुक से नवाजती है। इस तरह के सूट के साथ आप नो ज्वेलरी लुक भी चुन सकती हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मैरुन प्लेन वेलवेट सूट

अगर आपको वर्क वाला सूट बसंत पंचमी को नहीं पहनना है, तो फिर प्लेन वेलवेट सूट ट्राई कर सकती हैं। मैरुन कलर के वेलवेट सूट आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट पिंक घेरेदार सूट

लाइट पिंक घेरेदार सूट आप बसंत पंचमी के दिन पहन सकती हैं। इसके ऊपर आपको शॉल या फिर स्वेटर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: pinterest

चुनें जूत्ती की 5 लेटेस्ट डिजाइन, शारारा-पटियाला सूट की बढ़ जाएगी शान

सर्दियों में 99% स्किन प्रॉब्लम दूर करेगा ये फेस पैक, ग्लो बढ़ाएगा अलग

मेकअप लगाने के 4 हैक, देंगे पार्लर वाली फिनिश

सवा मीटर से 1 इंच ज्यादा कपड़े की नहीं पड़ेगी जरूरत! चुनें 6 बैक ब्लाउज