सवा मीटर से 1 इंच ज्यादा कपड़े की नहीं पड़ेगी जरूरत! चुनें बैक ब्लाउज
Other Lifestyle Jan 17 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
डोरी बैक ब्लाउज डिजाइंस
आप डोरी क मदद से बैक ब्लाउज के फैंसी डिजाइंस को चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में डोरी को कपड़े से ही बनाया जाता है, इसलिए एक्ट्रा मैटीरियल की जरूरत नहीं पड़ती।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
बैक डीप वी नेक ब्लाउज आप फैंसी लटकन के साथ बनवा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज में भी एक्ट्रा कपड़ा नहीं लगता और सवा मीटर में ब्लाउज बन जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज
बैक ब्लाउज में आप डीप नेक आपके सिंपल से लुक को भी खास बना देगा। आप सिंपल लुक को खास बना दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डोरी लटकन ब्लाउज
आप डोरी लटकन ब्लाउज पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। लटकन में आप पसंद के टैशल चुन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कली शेप ब्लाउज
अगर बैक ब्लाउज में आप कली शेप लुक चुनेंगी, तो कॉलर लुक ब्लैक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पट्टी से सजाएं बैक ब्लाउज
आप पट्टी की मदद से बैक ब्लाउज को खास बना सकती हैं। सेंटर में पट्टियों को अटैच किया जाता है।