Hindi

सवा मीटर से 1 इंच ज्यादा कपड़े की नहीं पड़ेगी जरूरत! चुनें बैक ब्लाउज

Hindi

डोरी बैक ब्लाउज डिजाइंस

आप डोरी क मदद से बैक ब्लाउज के फैंसी डिजाइंस को चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में डोरी को कपड़े से ही बनाया जाता है, इसलिए एक्ट्रा मैटीरियल की जरूरत नहीं पड़ती।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

बैक डीप वी नेक ब्लाउज आप फैंसी लटकन के साथ बनवा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज में भी एक्ट्रा कपड़ा नहीं लगता और सवा मीटर में ब्लाउज बन जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज

बैक ब्लाउज में आप डीप नेक आपके सिंपल से लुक को भी खास बना देगा। आप सिंपल लुक को खास बना दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डोरी लटकन ब्लाउज

आप डोरी लटकन ब्लाउज पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। लटकन में आप पसंद के टैशल चुन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कली शेप ब्लाउज

अगर बैक ब्लाउज में आप कली शेप लुक चुनेंगी, तो कॉलर लुक ब्लैक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पट्टी से सजाएं बैक ब्लाउज

आप पट्टी की मदद से बैक ब्लाउज को खास बना सकती हैं। सेंटर में पट्टियों को अटैच किया जाता है। 

Image credits: Pinterest

यंग ऐज में दिखेगा ग्रेस, बनवाएं 6 फैंसी वेलवेट-दुपट्टा सूट सेट

मेकअप आर्टिस्ट नहीं बताएगी सीक्रेट, 5 टिप्स से आंखें दिखेंगी बड़ी+लंबी

सिर्फ 6 साड़ियां और हर Gen Z गर्ल दिखेंगी स्टाइलिश और ग्लैमरस

बसंत पंचमी 2026 पर हाथों में खिलाएं कमल, लगाएं ये लेटेस्ट लोटस मेहंदी डिजाइन