Hindi

बसंत पंचमी पर हाथों में खिलाएं कमल, लगाएं ये लोटस मेहंदी डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट लोटस डिजाइन मेहंदी

फ्रंट हैंड में अगर आप मिनिमल और खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरह से बेल डिजाइन की कमल के फूल वाली डिजाइन बना सकते हैं। ये मेहंदी झटपट लग भी जाएगी और बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Instagram@medhika_mehendi_designs
Hindi

लोटस बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर आप इस तरह से बीच में लोटस का डिजाइन बनाकर उसके आजू-बाजू मेहंदी के डिजाइन से डिटेलिंग करके भी मेहंदी लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram@piyush.mehndiart
Hindi

राउंड शेप फ्रंट हैंड मेहंदी

हथेली में गोल डिजाइन की मेहंदी खूबसूरत लगती है। आप हथेली में राउंड सर्किल बनाकर बीच में लोटस बनाएं। इसके आजू-बाजू बारीक डिटेलिंग करें, फिंगर और कलाई के ऊपर भी लोटस की डिजाइन बनाएं।

Image credits: Instagram@ambrin_henna
Hindi

बेल डिजाइन मेहंदी

बैक हैंड पर आप कमल के फूलों की बेल डिजाइन वाली मेहंदी भी लगा सकते हैं। जिसमें बैक साइड पर ढेर सारी बेलों की डिजाइन दी गई और ऊपर क्रिस-क्रॉस पैटर्न है।

Image credits: Instagram@creamyhennacones
Hindi

फुल हैंड लोटस मेहंदी

बैक हैंड पर अगर आप भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरह के कमल के फूल की डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकते हैं। जिसमें बेल बनी हुई है और कलाई और फिंगर पर हैवी डिजाइन है।

Image credits: Instagram@_varsha_mehndi_art
Hindi

फुल हैंड फ्रंट मेहंदी

फ्रंट हैंड में इस तरह की मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगेगी, जिसमें कमल के फूल की डिजाइन के साथ ही दो मोर की डिजाइन भी बनी हुई है और मेहंदी से पूरे हाथ को फिल किया गया है।

Image credits: Instagram@rakhis_mehndiart
Hindi

मिनिमल लोटस मेहंदी डिजाइन

आप छोटी सी मेहंदी हाथ में लगाना चाहते हैं, तो कलाई पर इस तरह से बारीक डिटेलिंग किया हुआ कमल का फूल बना सकते हैं। उंगलियों में भी छोटी-छोटी डिटेलिंग करके मेहंदी लुक को पूरा करें। 

Image credits: Instagram@nidhzala_mehndi

कम वॉल्यूम बालों को मिलेगा भरा-भरा लुक, चुनें जैकलीन से 6 हेयरस्टाइल

Office Hairstyle: वर्किंग वूमेन जरूर ट्राई करें ये 6 बेस्ट हेयरस्टाइल

लॉन्ग हेयर के लिए 6 Bun Hairstyle, ऑफ्टर मैरेज दिखाएं क्लासिक लुक

सोने-चांदी सा चेहरे पर दिखेगा नूर, ट्राई करें काजोल से 7 सलवार-सूट