लंबे बाल लेकिन कम वॉल्यूम हो तो आप जैकलीन की तरह ब्रेड बनाकर उसे हेयर एक्सेसरीज से सजा सकते हैं।
आप लॉन्ग अप पोनीटेल बनाकर खुद को खिला-खिला रूप दे सकती हैं। साथ में बालों को थोड़ा कर्ल कर लें।
बालों में कम वॉल्यूम है तो आप बालों को कंडीशनर लगाकर मुलायम बनाएं और फिर बालों में अप हेयर बन बना सकते हैं।
गजरा लुक भी एथनिक वियर के साथ छा जाएगा। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें।
आप बालों में कपड़ों से मैच करता हुआ मैचिंग फूल लगाएं और बालों को वॉल्यूम दें। लोअर बन खूबसूरत दिखेगा।
बालों में आर्टिफिशियल बन बैंड की मदद से हाफ पोनीटेल बनाएं और बालों को घना दिखाएं।
Office Hairstyle: वर्किंग वूमेन जरूर ट्राई करें ये 6 बेस्ट हेयरस्टाइल
लॉन्ग हेयर के लिए 6 Bun Hairstyle, ऑफ्टर मैरेज दिखाएं क्लासिक लुक
सोने-चांदी सा चेहरे पर दिखेगा नूर, ट्राई करें काजोल से 7 सलवार-सूट
ब्लेंडिंग का दिखेगा कमाल, चुनें निक्की तंबोली से 6 आईमेकअप लुक