Hindi

ब्लेंडिंग का दिखेगा कमाल, चुनें निक्की तंबोली से 6 आईमेकअप लुक

Hindi

ब्लेंडिंग आई मेकअप

ब्लेंडिंग आई मेकअप का सबसे अहम स्टेप है। निक्की तंबोली ने आई मेकअप में आईशैडो को ब्रश से अच्छे से ब्लेंड किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन काजल से मेकअप करें पूरा

आप ब्लैक के बजाय ब्राउन काजल लुक अपनाएं। स्मज प्रूफ काजल आपको 300 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

विंग्ड आईलाइनर

आंखों के मेकअप में आईलाइन का अहम रोल होता है। आप विंग्ड आईलाइनर की मदद से आंखों को सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

नैचुरल शेप में फिल करें आइब्रो

आइब्रोज को नैचुरल शेप में फिल करके आप आंखों को बड़ा दिखा सकते हैं। ब्लैक आइब्रो पेंसिल के बजाय ब्राउन शेड चुनें। 

Image credits: Social Media
Hindi

ग्लिटर या शिमर का इस्तेमाल

निक्की ने आई मेकअप के लिए ग्लिटर या शिमर का इस्तेमाल सीमित रखा। इससे आंखों को चमक मिलती है और ये हाईलाइट भी हो जाती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंगल लेयर काजल

जब भी आप आंखों में डबल कोट आइलाइनर लगाएं और सिंगल लेयर काजल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आंखों को अच्छा लुक मिलता है। 

Image credits: Instagram

उलझे कर्ली बालों की नो टेंशन, देखें बेटी के स्कूल लिए 5 ट्रेंडी हेयरडो

छोटी आंख लगेगी बड़ी और लंबी, करें आई मेकअप के 5 सीक्रेट टिप्स

Mrunal Thakur से 7 यूनिक इयररिंग्स डिजाइंस, राउंड फेस के लिए है परफेक्ट

छोटे बालों में भी पक्का स्टाइल की गारंटी! चुनें मृणाल ठाकुर से 6 हेयर लुक