फ्रंट से दो छोटी ब्रेड बनाकर पीछे क्लिप से फिक्स करें। बाल चेहरे से हटे रहते हैं और कर्ल्स नेचुरल दिखते हैं।
बालों को नीचे की ओर हल्का सा बन बनाकर क्लिप लगा दें। जल्दी बनता है और खेलते समय भी खुलता नहीं।
दोनों तरफ हाई पोनीटेल बनाएं। कर्ली बालों पर यह स्टाइल बेहद प्यारा और क्लीन दिखता है।
एक साइड से चोटी बनाएं। इससे कर्ल्स उलझते नहीं और स्कूल में पूरा दिन सेट रहते हैं। चाहें तो फ्रंट में बालों में ब्रेड भी बना सकती हैं।
ऊपर के बाल हल्के से बांध दें और नीचे कर्ल्स खुले छोड़ें। बाल चेहरे पर नहीं आते और लुक भी क्यूट लगता है।
पतली काया भी लगेगी कर्वी! कृति सेनन से सीखें वेलवेट साड़ी स्टाइलिंग
Mrunal Thakur से 7 यूनिक इयररिंग्स डिजाइंस, राउंड फेस के लिए है परफेक्ट
छोटे बालों में भी पक्का स्टाइल की गारंटी! चुनें मृणाल ठाकुर से 6 हेयर लुक
बिल्कुल फ्रिजी नहीं दिखेंगे कर्ली हेयर, स्कार्फ से बनाएं 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल