Hindi

उलझे कर्ली बालों की नो टेंशन, देखें बेटी के स्कूल लिए 5 ट्रेंडी हेयरडो

Hindi

हाफ ब्रेड + ओपन कर्ल्स

फ्रंट से दो छोटी ब्रेड बनाकर पीछे क्लिप से फिक्स करें। बाल चेहरे से हटे रहते हैं और कर्ल्स नेचुरल दिखते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

लो बन विद क्लिप

बालों को नीचे की ओर हल्का सा बन बनाकर क्लिप लगा दें। जल्दी बनता है और खेलते समय भी खुलता नहीं।

Image credits: gemini
Hindi

टू पफ पोनी

दोनों तरफ हाई पोनीटेल बनाएं। कर्ली बालों पर यह स्टाइल बेहद प्यारा और क्लीन दिखता है।

Image credits: gemini
Hindi

साइड ब्रेड

 एक साइड से चोटी बनाएं। इससे कर्ल्स उलझते नहीं और स्कूल में पूरा दिन सेट रहते हैं। चाहें तो फ्रंट में बालों में ब्रेड भी बना सकती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

हाफ हाई पोनीटेल

ऊपर के बाल हल्के से बांध दें और नीचे कर्ल्स खुले छोड़ें। बाल चेहरे पर नहीं आते और लुक भी क्यूट लगता है।

Image credits: gemini

पतली काया भी लगेगी कर्वी! कृति सेनन से सीखें वेलवेट साड़ी स्टाइलिंग

Mrunal Thakur से 7 यूनिक इयररिंग्स डिजाइंस, राउंड फेस के लिए है परफेक्ट

छोटे बालों में भी पक्का स्टाइल की गारंटी! चुनें मृणाल ठाकुर से 6 हेयर लुक

बिल्कुल फ्रिजी नहीं दिखेंगे कर्ली हेयर, स्कार्फ से बनाएं 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल