सेंटर पार्ट हेयर करके शॉर्ट ब्रेड बनाकर तैयार करें। ये न सिर्फ छोटे बालों को खूबसूरत दिखाएगा बल्कि आसानी से क्रिएट हो जाएगा।
आजकल बबल पोनीटेल का लेटेस्ट फैशन चल रहा है। 2 से 3 हेयरबैंड से बबल पोनीटेल शॉर्ट हेयर में भी बनाए जा सकते हैं।
साइड ब्रेड बनाने के बाद ब्रेड बन बनाकर खुद को निखार लें। आप छोटे बालों में पिन की मदद से ऐसा लुक तैयार कर सकती हैं।
अगर हटकर हेयरस्टाइल चाहिए, तो हेयर एक्सेसरीज के साथ ब्रेड बनाएं, गोल्ड प्लेटेड या सिल्वर लुक चुनें।
लोअप पोनीटेल शॉर्ट हेयर में आसानी से बनाई जा सकती है और वेस्टर्न लुक में बेहतरीन लहती है।
अगर खुद को भोली और संस्कारी दिखाना है, तो मृणाल ठाकुर का हाफ हेयर पोनीटेल लुक रीक्रिएट जरूर करें।
बिल्कुल फ्रिजी नहीं दिखेंगे कर्ली हेयर, स्कार्फ से बनाएं 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल
विंटर में गर्माहट के साथ फैशन भी प्लस, चुनें हिना खान से 6 ब्लाउज
साड़ी में लगेंगी पावरफुल नारी, ट्राई करें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी डिजाइन
न्यूड से लेकर रेड तक, सारा अली खान के 5 लिपस्टिक शेड्स