Hindi

छोटे बालों में भी पक्का स्टाइल की गारंटी! चुनें मृणाल से 6 हेयर लुक

Hindi

साइड ब्रेड हेयरस्टाइल

सेंटर पार्ट हेयर करके शॉर्ट ब्रेड बनाकर तैयार करें। ये न सिर्फ छोटे बालों को खूबसूरत दिखाएगा बल्कि आसानी से क्रिएट हो जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बबल ब्रेड लुक

आजकल बबल पोनीटेल का लेटेस्ट फैशन चल रहा है। 2 से 3 हेयरबैंड से बबल पोनीटेल शॉर्ट हेयर में भी बनाए जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड बन लुक

साइड ब्रेड बनाने के बाद ब्रेड बन बनाकर खुद को निखार लें। आप छोटे बालों में पिन की मदद से ऐसा लुक तैयार कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेयर एक्सेसरीज के साथ ब्रेड

अगर हटकर हेयरस्टाइल चाहिए, तो हेयर एक्सेसरीज के साथ ब्रेड बनाएं, गोल्ड प्लेटेड या सिल्वर लुक चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

लोअर पोनीटेल

लोअप पोनीटेल शॉर्ट हेयर में आसानी से बनाई जा सकती है और वेस्टर्न लुक में बेहतरीन लहती है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ हेयर पोनीटेल

अगर खुद को भोली और संस्कारी दिखाना है, तो मृणाल ठाकुर का हाफ हेयर पोनीटेल लुक रीक्रिएट जरूर करें। 

Image credits: instagram

बिल्कुल फ्रिजी नहीं दिखेंगे कर्ली हेयर, स्कार्फ से बनाएं 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

विंटर में गर्माहट के साथ फैशन भी प्लस, चुनें हिना खान से 6 ब्लाउज

साड़ी में लगेंगी पावरफुल नारी, ट्राई करें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी डिजाइन

न्यूड से लेकर रेड तक, सारा अली खान के 5 लिपस्टिक शेड्स