Hindi

न्यूड से लेकर रेड तक, सारा अली खान के 5 लिपस्टिक शेड्स

Hindi

डार्क रेड लिपस्टिक शेड्स

डार्क रेड लिपस्टिक नाइट पार्टी के लिए बेहतर है। आप रेड , ब्लैक या व्हाइट ड्रेस के साथ इस शेड से मिलती जुलती लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। ये लुक में बूम वाला इफेक्ट लाता है।

Image credits: instagram
Hindi

चॉकलेट शेड लिपस्टिक

सोबर लुक के लिए आप व्हाइट या लाइट कलर की ड्रेस पर चॉकलेट शेड लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। आंखों को स्मोकी टच दें। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइन शेड लिपस्टिक

वाइन शेड लिपस्टिक ब्लैक आउटफिट को जानदार बनाने का काम करती है। कॉकटेल पार्टी में जब आप सारा की तरह मेकअप करके जाएंगी तो हर किसी की निगाहें आप पर होंगी।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड शेड

अगर आपको अपने आउटफिट और ग्लॉसी मेकअप को हाइलाइट करना है, तो न्यूड शेड्स लिपस्टिक ट्राई करें। ग्लॉसी न्यूड शेड्स लिपस्टिक आपको खूबसूरत बनाने का काम करती है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लिपस्टिक

पिंक कलर की लिपस्टिक आप डेली लगाकर ऑफिस जा सकती हैं। डेली वियर के लिए यह परफेक्ट कलर है, जिसे एथनिक या फिर वेस्टर्न वियर संग ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बसंत में आएगी घर में फूलों की बहार, लगाइए फ्लोरल प्रिंट पर्दे

इंस्टाग्राम जैसा चाहिए ब्लर लुक? अपनाएं ये मेकअप स्टेप्स

वूलन सूट के चुनें 5 डिजाइंस, विंटर वार्डरोब लगेगा Wow

ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हिना का हिट लुक, शिमरी साड़ी में सबकी नजरें ठहरीं