Hindi

इंस्टाग्राम जैसा चाहिए ब्लर लुक? अपनाएं ये मेकअप स्टेप्स

Hindi

अपनी स्किन को अच्छी तरह तैयार करें

ब्लरिंग मेकअप की शुरुआत साफ और हाइड्रेटेड स्किन से होती है। अपना चेहरा हल्के फेस वॉश से धोएं और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन स्मूद रहती है और मेकअप पैची नहीं दिखता।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लरिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें

पोर्स और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए ब्लरिंग प्राइमर जरूरी है। इसे धीरे-धीरे लगाएं, खासकर T-जोन एरिया पर, ताकि आपकी स्किन को स्मूद, फिल्टर्ड लुक मिले।

Image credits: chatgpt.com
Hindi

हल्का फाउंडेशन लगाएं

भारी फाउंडेशन के बजाय, हल्का या सॉफ्ट-मैट फाउंडेशन चुनें। इसे स्पंज से थपथपाकर लगाएं ताकि नेचुरल लुक मिले और ब्लरिंग इफेक्ट बना रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

कंसीलर का कम इस्तेमाल करें

ब्लरिंग लुक के लिए, कंसीलर का कम इस्तेमाल करें। इसे सिर्फ डार्क सर्कल्स या दाग-धब्बों पर हल्के हाथों से थपथपाकर लगाएं ताकि स्किन पर ज़्यादा प्रोडक्ट न लगे।

Image credits: chatgpt.com
Hindi

ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें

अपने फाउंडेशन को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। तेल को कंट्रोल करने और चेहरे को स्मूद दिखाने के लिए ब्रश से हल्का पाउडर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉफ्ट ब्लश और कंटूर चुनें

ब्लरिंग मेकअप के लिए, क्रीम या सॉफ्ट पाउडर ब्लश सबसे अच्छा काम करता है। नेचुरल और फ्रेश लुक बनाए रखने के लिए हार्श कंटूरिंग के बजाय हल्का शेड चुनें।

Image credits: chatgpt.com
Hindi

सेटिंग स्प्रे से फिनिश करें

आखिर में, अपने मेकअप को सेटिंग स्प्रे से लॉक करें। यह मेकअप को एक सीमलेस, स्किन जैसा फिनिश देता है, जिससे ब्लरिंग इफेक्ट ज्यादा समय तक रहता है।

Image credits: pinterest

वूलन सूट के चुनें 5 डिजाइंस, विंटर वार्डरोब लगेगा Wow

ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हिना का हिट लुक, शिमरी साड़ी में सबकी नजरें ठहरीं

गुलाब की खुशबू से महकेगी जुल्फें, करें रोज हेयरस्टाइल के 5 डिजाइन

पटोला साड़ी पहन दिखाएं गुजराती ठाठ, चुनें 5 डिजाइन