इंस्टाग्राम जैसा चाहिए ब्लर लुक? अपनाएं ये मेकअप स्टेप्स
Other Lifestyle Jan 15 2026
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
अपनी स्किन को अच्छी तरह तैयार करें
ब्लरिंग मेकअप की शुरुआत साफ और हाइड्रेटेड स्किन से होती है। अपना चेहरा हल्के फेस वॉश से धोएं और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन स्मूद रहती है और मेकअप पैची नहीं दिखता।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्लरिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें
पोर्स और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए ब्लरिंग प्राइमर जरूरी है। इसे धीरे-धीरे लगाएं, खासकर T-जोन एरिया पर, ताकि आपकी स्किन को स्मूद, फिल्टर्ड लुक मिले।
Image credits: chatgpt.com
Hindi
हल्का फाउंडेशन लगाएं
भारी फाउंडेशन के बजाय, हल्का या सॉफ्ट-मैट फाउंडेशन चुनें। इसे स्पंज से थपथपाकर लगाएं ताकि नेचुरल लुक मिले और ब्लरिंग इफेक्ट बना रहे।
Image credits: pinterest
Hindi
कंसीलर का कम इस्तेमाल करें
ब्लरिंग लुक के लिए, कंसीलर का कम इस्तेमाल करें। इसे सिर्फ डार्क सर्कल्स या दाग-धब्बों पर हल्के हाथों से थपथपाकर लगाएं ताकि स्किन पर ज़्यादा प्रोडक्ट न लगे।
Image credits: chatgpt.com
Hindi
ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें
अपने फाउंडेशन को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। तेल को कंट्रोल करने और चेहरे को स्मूद दिखाने के लिए ब्रश से हल्का पाउडर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
सॉफ्ट ब्लश और कंटूर चुनें
ब्लरिंग मेकअप के लिए, क्रीम या सॉफ्ट पाउडर ब्लश सबसे अच्छा काम करता है। नेचुरल और फ्रेश लुक बनाए रखने के लिए हार्श कंटूरिंग के बजाय हल्का शेड चुनें।
Image credits: chatgpt.com
Hindi
सेटिंग स्प्रे से फिनिश करें
आखिर में, अपने मेकअप को सेटिंग स्प्रे से लॉक करें। यह मेकअप को एक सीमलेस, स्किन जैसा फिनिश देता है, जिससे ब्लरिंग इफेक्ट ज्यादा समय तक रहता है।