एंब्रॉयडेड पटोला साड़ी की ये डिजाइन हैवी साड़ी पहनने वाली और नई दुल्हन के लिए शानदार है। हैवी और बारीक पटोला साड़ी की ये डिजाइन आजकल ट्रेंड में है।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर पटोला साड़ी
स्प्रिंग सीजन में इस तरह के मल्टीकलर पटोला साड़ी भी बहुत पसंद किया जाता है। स्प्रिंग वेडिंग सीजन के लिए ये मल्टीकलर पटोला साड़ी कलरफुल वाइब देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल इकत पटोला साड़ी
दुल्हे की मां या दुल्हन की मां के लिए ये डबल इकत प्रिंट साड़ी बहुत ही शानदार है। ये पहनने में आरामदायक और दिखने में लग्जरी और स्टाइलिश लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क पटोला साड़ी
सिल्क फैब्रिक में ये प्लेन पटोला साड़ी भी ऑफिस या फिर छोटे-मोटे इवेंट के लिए परफेक्ट है। सिल्क में इस तरह की पटोला साड़ी आपके बजट में आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पाटन पटोला साड़ी
सोनाली बेंद्रे के स्टाइल में पटोला साड़ी की ये डिजाइन ब्राइड और वेडिंग वियर में पहनने के लिए बहुत सुंदर है। इस तरह की साड़ी खास इवेंट में पहनने के लिए परफेक्ट है।