Hindi

पटोला साड़ी पहन दिखाएं गुजराती ठाठ, चुनें 5 डिजाइन

Hindi

एंब्रॉयडेड पटोला साड़ी

एंब्रॉयडेड पटोला साड़ी की ये डिजाइन हैवी साड़ी पहनने वाली और नई दुल्हन के लिए शानदार है। हैवी और बारीक पटोला साड़ी की ये डिजाइन आजकल ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर पटोला साड़ी

स्प्रिंग सीजन में इस तरह के मल्टीकलर पटोला साड़ी भी बहुत पसंद किया जाता है। स्प्रिंग वेडिंग सीजन के लिए ये मल्टीकलर पटोला साड़ी कलरफुल वाइब देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल इकत पटोला साड़ी

दुल्हे की मां या दुल्हन की मां के लिए ये डबल इकत प्रिंट साड़ी बहुत ही शानदार है। ये पहनने में आरामदायक और दिखने में लग्जरी और स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क पटोला साड़ी

सिल्क फैब्रिक में ये प्लेन पटोला साड़ी भी ऑफिस या फिर छोटे-मोटे इवेंट के लिए परफेक्ट है। सिल्क में इस तरह की पटोला साड़ी आपके बजट में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पाटन पटोला साड़ी

सोनाली बेंद्रे के स्टाइल में पटोला साड़ी की ये डिजाइन ब्राइड और वेडिंग वियर में पहनने के लिए बहुत सुंदर है। इस तरह की साड़ी खास इवेंट में पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

मॉम का Party Night में दिखेगा ग्लैम लुक! चुनें श्वेता तिवारी से 6 ड्रेस

कॉकटेल पार्टी में गोल्डन निखार, ट्राय करें क्रिस्टल डिसूजा से 5 मेकअप

झड़ते डल बालों को दें नया लुक, कम उम्र दिखाएंगे भाग्यश्री से 6 हेयरलुक

जूड़ा का गया जमाना, सलवार सूट पर बनाएं 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल