कॉकटेल पार्टी में गोल्डन निखार, ट्राय करें क्रिस्टल डिसूजा से 5 मेकअप
Other Lifestyle Jan 15 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
क्रिस्टल डिसूजा का कॉकटेल पार्टी लुक
क्रिस्टल डिसूजा टीवी की बेहतरीन अदाकारा है। हालांकि वो वेस्टर्न ड्रेस और डिफरेंट मेकअप के साथ अपने फैंस को दीवाना बनाती हैं। कुछ मेकअप लुक्स आप भी आजमा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्मोकी आइज विद डार्क लिपस्टिक
कॉकटेल पार्टी में अगर आप ब्लैक ड्रेसअप करती हैं, तो फिर कर्ली वेबी हेयर के साथ क्रिस्टल डिसूजा सा मेकअप कर सकती हैं। स्मोकी आइज और डार्क लिपस्टिक के साथ गोल्ड स्टड जोड़ा है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल लिप विद नेचुरल मेकअप
पर्पल ड्रेस में क्रिस्टल गॉर्जियस लुक दे रही हैं। उन्होंने चटक कलर वाले ड्रेस के साथ मेकअप लाइट रखा है और लिप को लाइट पर्पल टच दिया है। आइज को शिमरी और काजल से सजाया है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर आइज मेकअप विद पिंक लिपस्टिक
क्रिस्टल डिसूजा ने ब्लैक चमकदार साड़ी के साथ सिल्वर आइज मेकअप किया है। नेचुरल मेकअप बेस रखते हुए लिप को हल्का सा पिंक टच दिया है। हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
डार्क मैरुन लिपस्टिक विद शिमरी मेकअप
शिमरी सिल्वर ड्रेस के साथ क्रिस्टल ने मेकअप को भी ग्लॉसी रखा है। चिक को शिमरी टच देते हुए लिप को हाइलाइट किया है। डार्क मैरुन लिपस्टिक के साथ उन्होंने आइज को हल्का स्मोकी रखा है।
Image credits: instagram
Hindi
डस्की मेकअप
डस्की मेकअप भी काफी एस्थेटिक लुक देता है। कजरारी आंखों के साथ क्रिस्टल ने न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई है। शॉर्ट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस के साथ उनका यह मेकअप शानदार लग रहा है।