Hindi

सलवार सूट पर बनाएं 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, सुंदरता में लगेंगे चार-चांर

Hindi

5 एसेसरीज हेयरस्टाइल ट्राई करें

लवार सूट की खूबसूरती तभी पूरी होती है, जब उसके साथ सही हेयरस्टाइल और एसेसरीज चुनी जाएं। चाहती हैं कि सिंपल सलवार सूट की भी लोग तारीफ करें, तो ये 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल ट्राई करें।

Image credits: urvashirautela@instagram
Hindi

इंडियन ब्रेड विद वेनी हेयरस्टाइल

अगर आप पंजाबी या फेस्टिव लुक चाहती हैं, तो फैंसी सूट के साथ ऐसी इंडियन ब्रेड विद वेनी हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। सिंपल तीन स्ट्रैंड से बनी ब्रेड को पटियाला सूट के साथ ट्राय करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फॉलिंग गजरा हाफ क्लच हेयरस्टाइल

सलवार सूट के साथ गजरा हेयरस्टाइल हमेशा से फेवरेट रही है। बाल खुले रखना है तो ये हाफ अप-हाफ डाउन फॉलिंग गजरा हेयरस्टाइल ट्राय करनी चाहिए। ये अनारकली और सिल्क सूट के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram@theweddingcompanyofficial
Hindi

गोटा पट्टी हेयरस्टाइल

अगर आप कोई फेस्टिवल पर सादा सूट पहन रही हैं लेकिन लुक को हैवी दिखाना चाहती हैं तो इस तरह की गोटा पट्टी हेयरस्टाइल जरूर आजमाएं। ये आपके लुक को इंस्टेंट ग्लैम अप कर देगी।

Image credits: Gemini AI
Hindi

क्लिप एक्सेसरी के साथ ओपन हेयर

अगर आपका सूट सिंपल है, तो स्टाइलिश क्लिप वाली ऐसी ओपन हेयर वाली हेयरस्टाइल चुनें। फ्लोवर क्लिप चुनेंगी तो लुक एकदम ग्रेसफुल लगेगा। ये कम मेहनत में एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram\google gemini
Hindi

फैब्रिक बो क्लिप हेयरस्टाइल

स्लीक लुक चाहिए तो आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ बालों में फैब्रिक बो क्लिप लगाकर इसे सजा लें। ये हेयरस्टाइल ऑफिस फेस्टिव और फैमिली फंक्शन के लिए सही है।

Image credits: Getty

एक नहीं कई रंगों से सज जाए दुल्हन, शादी में चुनें 6 मल्टीकलर लहंगा

B Letter Baby Girl Name: बेटी के लिए 'ब' अक्षर से 20 अर्थपूर्ण नाम

स्कूल टीचर के लिए 5 चैक ब्लाउज डिजाइन, पुरानी शर्ट यूज कर बचाएं खर्चा

टीचर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, ग्रेसफुल लुक से जीत लेंगी दिल