Hindi

स्कूल टीचर के लिए 5 चैक ब्लाउज डिजाइन, पुरानी शर्ट यूज कर बचाएं खर्चा

Hindi

बेस्ट चेक ब्लाउज डिजाइन

हर बार नया ब्लाउज सिलवाना खर्च बढ़ा देता है। ऐसे में पुरानी चेक शर्ट से आप स्मार्ट ब्लाउज बनवा सकते हैं। देखें 5 ऐसे चेक ब्लाउज डिजाइन, जो स्कूल टीचर्स के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक फ्रिल वर्क चेक ब्लाउज

पुरानी शर्ट से आप इस तरह का फैंसी और क्लासिक फ्रिल वर्क चेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये पहनने पर एकदम स्लीक और स्टाइलिश लुक देंगे। 

Image credits: social media
Hindi

थ्री-फोर्थ यू नेक चैक ब्लाउज

प्रोफेशनल और सादा लुक चाहिए तो बिना ज्यादा मेहनत के आप पुराना शर्ट से इस तरह का थ्री-फोर्थ यू नेक चैक ब्लाउज भी बना सकती हैं। ये रोजाना स्कूल वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव चेक ब्लाउज

अगर आपको बहुत सोबर और डिसेंट लुक चाहिए तो ऐसा पफ स्लीव चेक ब्लाउज सबसे सही है। इस तरह के डिजाइंस मीटिंग और PTM के लिए सूटेबल रहेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव पैडेड चैक्ड ब्लाउज

थोड़ा सॉफ्ट और फ्रेश लुक चाहिए, तो कट स्लीव पैडेड चैक्ड ब्लाउज ट्राय करें। इस तरह के डिजाइंस एवरग्रीन रहते हैं और हर तरह की साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सेमी लेंथ चैक्ड ब्लाउज

अगर आप कुछ फैशनेबल ट्राय करना चाहती हैं तो इस तरह का सेमी लेंथ चैक्ड ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसमें लेंथ को रेगुलर वियर पैटर्न थोड़ा शॉर्ट रखकर, स्लीवलेस डिजाइन बनवाएं।

Image credits: pinterest

टीचर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, ग्रेसफुल लुक से जीत लेंगी दिल

पतंग, डोर और खुशियों की छाप, मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी डिजाइन

महंगी गोटा पट्टी भी हो सकती है बर्बाद! इन 5 मेंटेनेंस का रखें ध्यान

घुमाकर बालों को बनाएं फैंसी 6 हेयरस्टाइल, Wrapped Ponytail की होगी तारीफ