Hindi

महंगी गोटा पट्टी भी हो सकती है बर्बाद! इन 5 मेंटेनेंस का रखें ध्यान

Hindi

गोटा पट्टी फैब्रिक मेंटेनेंस टिप्स

इन दिनों गोटा पट्टी साड़ी, सूट और हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आपके पास भी गोटा पट्टी वर्क वाली आउटफिट या लेस है, तो सफाई करते वक्त इन टिप्स को फॉलो करें।

Image credits: gemini
Hindi

कभी भी मशीन वॉश न करें

गोटा पट्टी में लगे सुनहरे धागे बहुत नाजुक होते हैं। मशीन में धोने से धागे टूट सकते हैं और चमक फीकी पड़ जाती है। हमेशा ड्राई क्लीन या हल्के हाथ से स्पॉट क्लीनिंग ही करें।

Image credits: instagram
Hindi

सीधे धूप में सुखाने से बचें

धूप में सुखाने से गोटा पट्टी का रंग और शाइन दोनों खराब हो सकते हैं। धोने या क्लीनिंग के बाद साड़ी-सूट को छांव में फैलाकर सुखाएं।

Image credits: instagram
Hindi

सही तरीके से स्टोर करें

गोटा पट्टी साड़ी-सूट को मोड़कर रखने से पहले मलमल या कॉटन के कपड़े में लपेटें। प्लास्टिक कवर में रखने से नमी जम सकती है और धागों की चमक खराब होती है।

Image credits: instagram
Hindi

इस्त्री हमेशा उल्टी तरफ से करें

गोटा पट्टी पर सीधे गर्म इस्त्री लगाने से पिघलने या जलने का खतरा रहता है। कपड़े को उल्टी साइड से या कॉटन कपड़ा रखकर हल्की आंच पर प्रेस करें।

Image credits: instagram
Hindi

परफ्यूम और डियोड्रेंट से दूर रखें

परफ्यूम, डियोड्रेंट या हेयर स्प्रे में मौजूद केमिकल्स गोटा पट्टी को काला या फीका कर सकते हैं। इन्हें पहनने से पहले लगाएं और कपड़ो पर डायरेक्ट न लगाएं।

Image credits: instagram

घुमाकर बालों को बनाएं फैंसी 6 हेयरस्टाइल, Wrapped Ponytail की होगी तारीफ

मकर संक्रांति पर पाएं गोल्डन ग्लो, 6 सनफ्लावर हेयरस्टाइल के साथ

मकर संक्रांति पर ट्रेंड का तड़का, ऑरेंज कुर्ती से बढ़ाएं शान

No हील्स No थकान, गोटा पट्टी फुटवियर के 5 फ्लैट डिजाइंस