मकर संक्रांति पर पीला पहनना शुभ माना जाता है। आप भी स्टाइल दिखना चाहती हैं तो गुलाब-गेंदे से हटकर सूरजमुखी फूल से बनाएं 7 यूनिक हेयरडो, जो एथनिक-वेस्टर्न हर आउफिट संग खिलेगा।
बालों को कर्ल करते हुए बैक साइड में पुल-थ्रू ब्रेड बनाई है। अपर साइड वाटरफॉल चोटी है। साथ में छोटे-छोटे सनफ्लावर चार्मिंग लुक दे रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ अपने चुन सकती हैं।
ये चोटी सबसे आसान है। बालों को अपर साइड से डबल ब्रेड बनाकर एक-दूसरे से कनेक्ट किया या है, साथ में ओपन हेयर के साथ छोट-छोटे सनफ्लावर प्यारे लग रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई करें।
बाल लंबे हैं लेकिन वाल्यूम कम हैं तो क्राउन किसक्रॉस हाफ अपन हाउन ब्रेडन बनाएं। यहां बालों को डबल लेयर में लेते हुए चोटी बनी है, साथ में बेबी सनफ्लावर लगे हैं जो प्यारे लग रहे हैं।
ट्रेडिशनल+मॉडर्न टच के लिए मर्मेड ब्रेड बेस्ट ऑप्शन है। बालों को ट्विस्ट देते हुए बड़े-बड़े सूरजमूखी के फूल लगाएं हैं। ये आसान होने के साथ लहंगा-साड़ी संग कमाल का लुक देते हैं।
क्लासिक और स्टाइल टच के लिए डबल डच ब्रेड परफेक्ट है। बालों को दो पार्ट में छोटे-छोटे लूप्स देकर सनफ्लावर लगे हैं। ये स्टाइल-फैशन के लिए बेस्ट है।
क्लासिक-सोबर लुक के लिए ट्विस्टेड लो बन ट्विस्टेड पैटर्न पर है। जिसे बेबी ब्रेथ फ्लावर और बड़े से सूरजमुखी से सजाया गया है। ये साड़ी और लहंगा के साथ कमाल का अंदाज देगा।