Hindi

मकर संक्रांति पर पाएं गोल्डन ग्लो, 6 सनफ्लावर हेयरस्टाइल के साथ

Hindi

सनफ्लावर से बनाएं हेयरडो

मकर संक्रांति पर पीला पहनना शुभ माना जाता है। आप भी स्टाइल दिखना चाहती हैं तो गुलाब-गेंदे से हटकर सूरजमुखी फूल से बनाएं 7 यूनिक हेयरडो, जो एथनिक-वेस्टर्न हर आउफिट संग खिलेगा।

Image credits: pintetest\google gemini
Hindi

पुल थ्रू ब्रेड

बालों को कर्ल करते हुए बैक साइड में पुल-थ्रू ब्रेड बनाई है। अपर साइड वाटरफॉल चोटी है। साथ में छोटे-छोटे सनफ्लावर चार्मिंग लुक दे रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ अपने चुन सकती हैं।

Image credits: pintetest\google gemini
Hindi

हाफ ब्रेड ओपन हेयर

ये चोटी सबसे आसान है। बालों को अपर साइड से डबल ब्रेड बनाकर एक-दूसरे से कनेक्ट किया या है, साथ में ओपन हेयर के साथ छोट-छोटे सनफ्लावर प्यारे लग रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई करें।

Image credits: pintetest\google gemini
Hindi

किसक्रॉस हाफ अप हाफ डाउन डेयडो

बाल लंबे हैं लेकिन वाल्यूम कम हैं तो क्राउन किसक्रॉस हाफ अपन हाउन ब्रेडन बनाएं। यहां बालों को डबल लेयर में लेते हुए चोटी बनी है, साथ में बेबी सनफ्लावर लगे हैं जो प्यारे लग रहे हैं।

Image credits: pintetest\google gemini
Hindi

मर्मेड ब्रेड विद लार्ज सनफ्लावर

ट्रेडिशनल+मॉडर्न टच के लिए मर्मेड ब्रेड बेस्ट ऑप्शन है। बालों को ट्विस्ट देते हुए बड़े-बड़े सूरजमूखी के फूल लगाएं हैं। ये आसान होने के साथ लहंगा-साड़ी संग कमाल का लुक देते हैं।

Image credits: pintetest\google gemini
Hindi

डबल डच ब्रेड

क्लासिक और स्टाइल टच के लिए डबल डच ब्रेड परफेक्ट है। बालों को दो पार्ट में छोटे-छोटे लूप्स देकर सनफ्लावर लगे हैं। ये स्टाइल-फैशन के लिए बेस्ट है।

Image credits: pintetest\google gemini
Hindi

ट्विस्टेड लो बन विद सनफ्लावर

क्लासिक-सोबर लुक के लिए ट्विस्टेड लो बन ट्विस्टेड पैटर्न पर है। जिसे बेबी ब्रेथ फ्लावर और बड़े से सूरजमुखी से सजाया गया है। ये साड़ी और लहंगा के साथ कमाल का अंदाज देगा।

Image credits: pintetest\google gemini

मकर संक्रांति पर ट्रेंड का तड़का, ऑरेंज कुर्ती से बढ़ाएं शान

No हील्स No थकान, गोटा पट्टी फुटवियर के 5 फ्लैट डिजाइंस

बालों को दें बोहो टच, ट्राई करें ये 7 मिरर हेयर एक्सेसरीज

गोटा पट्टी साड़ी की 8 लेटेस्ट डिजाइन, बहू के जलवे की सास करेगी गुणगान