Hindi

गोटा पट्टी साड़ी की 8 लेटेस्ट डिजाइन, बहू के जलवे की सास करेगी गुणगान

Hindi

गोटा पट्टी चुनरी साड़ी

हर ओकेजन के लिए बेस्ट ये चुनरी साड़ी गोटा पट्टी वर्क के साथ आएगी। बीच में छोटी छोटी गोटा पट्टी बूटी और बॉर्डर में हैवी काम साड़ी को बहूओं के लिए बेस्ट बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी लहरिया साड़ी

लहरिया के बिना गोटा पट्टी अधूरी है, ऐसे में ये शेडेड लहरिया साड़ी के साथ कटवर्क गोटा पट्टी बॉडर का काम इसे शानदार लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

जालवर्क गोटापट्टी साड़ी

हैवी लुक लेकिन पहनने में हल्का और आरामदायक चाहिए तो इस तरह की जालवर्क गोटापट्टी साड़ी ले सकते हैं। पूरे साड़ी में गोटापट्टी जाल का काम इसे हैवी लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेड शिफॉन गोटापट्टी साड़ी

शिपल सोबर और डेली यूज के लिए हल्की साड़ी चाहिए तो गोटा पट्टी की बड़ी बूटी वाली ये साड़ी हर दुल्हन के रंग-रूप को निखारेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड गोटापट्टी साड़ी

हैंड गोटापट्टी साड़ी की ये डिजाइन हर दुल्हन के सुंदरता में चार चांद लगाएगी और सास भी बहू के बलइय्यां लेने पर मजबूर होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पटोला गोटाप्टी साड़ी

पटोला में गोटा पट्टी बॉडर का जानदार काम साड़ी को शानदार लुक दे रहा है। नई ब्राइड हो या फिर पुरानी हर महिला के तन को सजाएगी ये गोटा पट्टी साड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा गोटापट्टी साड़ी

सिंपल सोबर और कम दाम वाली गोटा पट्टी साड़ी चहिए तो ये डिजाइन भी कमाल है। ऑर्गेंजा साड़ी में बॉर्डर और बॉडी में गोटा पट्टी का काम बहुत कमाल लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

घारचोला गोटापट्टी साड़ी

घारचोला साड़ी भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साड़ी की ये डिजाइन आपको नई दुल्हन वाली सुंदरता देगी। बॉर्डर में बारीक गोटापट्टी का काम इस साड़ी की शान दो बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram

1000Rs में मां को दें मकर संक्रांति गिफ्ट, खरीदें 6 यूजफुल आइटम

गोटा-पट्टी दुपट्टा सूट सेट 5 डिजाइन, बिन सोना-चांदी दूर से मारें शाइन

फेरे वाली पीली साड़ी में दुल्हन का दिलकश अंदाज, चुनें 6 लेटेस्ट लुक

पोल्का प्रिंट साड़ी में मौनी रॉय का जलवा, गोल्डन ज्वेल में लगीं ऑसम