Hindi

1000Rs में मां को दें मकर संक्रांति गिफ्ट, खरीदें 6 यूजफुल आइटम

Hindi

1000 बजट में बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन

अगर आप भी सोच रही हैं कि मकर संक्रांति पर मां को क्या गिफ्ट दें, तो ये बेस्ट और बजट-फ्रेंडली आइटम्स जरूर देखें। यहां देखें 1000 के बजट में बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन। 

Image credits: Getty
Hindi

किचन ऑर्गनाइजर गिफ्ट आइटम

अगर आपकी मां किचन में ज्यादा समय बिताती हैं, तो किचन यूटिलिटी गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा। 6–9 कंटेनर वाला मसाला बॉक्स, किचन सेट और कप सेट डिजाइन दे सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सर्दी में दें शॉल या स्टोल

सर्दियों में एक सॉफ्ट शॉल या स्टोल मां के लिए सबसे काम का गिफ्ट होता है। इसमें कॉटन ब्लेंड या वूलन स्टोल आपको फैंसी पैटर्न मिल जाएंगे। ये हर बार पहनते समय मां को आपकी याद आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

डेकोरेटिव पॉट प्लांट

मकर संक्रांति पर हरे पौधे देना शुभ माना जाता है। ऐसे में मम्मी को तुलसी प्लांट या मनी प्लांट दे सकती हैं। ये आजकल सुंदर डेकोरेटिव पॉट के साथ आते हैं और घर में पॉजिटिविटी लाते है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

सादगीभरी कॉटन साड़ी

मां के कंफर्ट का ध्यान रखते हुए सॉफ्ट कॉटन साड़ी एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें आपको 1000 के बजट में ब्रीदेबल फैब्रिक और सिंपल प्रिंट्स आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप जरूर ट्राय करें।

Image credits: Instagram vrcreation_6
Hindi

सिल्वर जूलरी आइटम

कम बजट में ट्रेडिशनल और क्लासी गिफ्ट देना है तो सिल्वर आइटम आइटम चुनें। आप सिल्वर चेन, इयररिंग, बिछिया या एंकलेट जैसा आइटम इस फेस्टिव पर मां को दे सकती हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

मिठाइयों का बॉक्स

मकर संक्रांति बिना मिठाई अधूरी है। मां को उनकी पसंदीदा मिठाइयों को कॉम्बो दे सकते हैं। इसमें तिल, लड्डू, गजक, रेवड़ी की सुंदर पैकिंग में कराकर देंसिल्वर प्लेटेड दिया या लोटा

Image credits: Pinterest

गोटा-पट्टी दुपट्टा सूट सेट 5 डिजाइन, बिन सोना-चांदी दूर से मारें शाइन

फेरे वाली पीली साड़ी में दुल्हन का दिलकश अंदाज, चुनें 6 लेटेस्ट लुक

पोल्का प्रिंट साड़ी में मौनी रॉय का जलवा, गोल्डन ज्वेल में लगीं ऑसम

Disha Patani Hairstyle: दिशा पटानी सी 7 हेयरस्टाइल, डीप नेकलाइन ड्रेस पर लगेगी परफेक्ट