पोल्का प्रिंट साड़ी में मौनी रॉय का जलवा, गोल्डन ज्वेल में लगीं ऑसम
Other Lifestyle Jan 14 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
नूपुर सेनन की शादी में मौनी रॉय
हाल ही में मौनी रॉय अपनी दोस्त नूपुर सेनन की शादी में शामिल हुई। उन्होंने संगीत से लेकर बारात तक में ट्रेडिशनल साड़ी मॉर्डन स्टाइल में पहनी। पतली कमर पर साड़ी बलखाती नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्की प्रिंट चंदेरी साड़ी
मौनी ने शादी के दिन के लिए चंदेरी साड़ी चुनी। मैरुन कलर की पोल्क प्रिंट साड़ी में वो बेहद हसीन लगी।हैवी वर्क पर्ल ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा था।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड चोकर विद हैवी इयररिंग्स
गोल्डन चोकर और हैवी झुमका के साथ मौनी ने अपने साड़ी लुक को कंप्लीट किया था। सटल मेकअप और ओपन हेयर में वो ऑसम लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मौनी का साड़ी प्रेम
मौनी रॉय आए दिन साड़ी में अदाएं बिखेरती नजर आती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने सी ग्रीन साड़ी स्टाइल किया है। गोल्डन बूटी वर्क के साथ यह साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी पिंक साड़ी
बनारसी पिंक साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी को आप ट्रेडिशनल और फ्यूजन दोनों तरीके से पहन सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी इस तरह की साड़ी का शान है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी में मौनी रॉय फ्लोइंग लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी टीचर और प्रोफेशनल अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। डेली वियर के लिए परफेक्ट आउटफिट है।