Hindi

पोल्का प्रिंट साड़ी में मौनी रॉय का जलवा, गोल्डन ज्वेल में लगीं ऑसम

Hindi

नूपुर सेनन की शादी में मौनी रॉय

हाल ही में मौनी रॉय अपनी दोस्त नूपुर सेनन की शादी में शामिल हुई। उन्होंने संगीत से लेकर बारात तक में ट्रेडिशनल साड़ी मॉर्डन स्टाइल में पहनी। पतली कमर पर साड़ी बलखाती नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की प्रिंट चंदेरी साड़ी

मौनी ने शादी के दिन के लिए चंदेरी साड़ी चुनी। मैरुन कलर की पोल्क प्रिंट साड़ी में वो बेहद हसीन लगी।हैवी वर्क पर्ल ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा था। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड चोकर विद हैवी इयररिंग्स

गोल्डन चोकर और हैवी झुमका के साथ मौनी ने अपने साड़ी लुक को कंप्लीट किया था। सटल मेकअप और ओपन हेयर में वो ऑसम लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मौनी का साड़ी प्रेम

मौनी रॉय आए दिन साड़ी में अदाएं बिखेरती नजर आती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने सी ग्रीन साड़ी स्टाइल किया है। गोल्डन बूटी वर्क के साथ यह साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी पिंक साड़ी

बनारसी पिंक साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी को आप ट्रेडिशनल और फ्यूजन दोनों तरीके से पहन सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी इस तरह की साड़ी का शान है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी में मौनी रॉय फ्लोइंग लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी टीचर और प्रोफेशनल अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। डेली वियर के लिए परफेक्ट आउटफिट है।

Image credits: instagram

Disha Patani Hairstyle: दिशा पटानी सी 7 हेयरस्टाइल, डीप नेकलाइन ड्रेस पर लगेगी परफेक्ट

जीजू की भी नहीं हटी नजर, जब प्रियंका चोपड़ा ने पहनी चिकनी ड्रेस

ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल ट्रेंड, लोहड़ी 2026 पर बेटी के लिए चुनें

दूर से दिखेगी हाथों की लाली, 7 मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन