ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल ट्रेंड, लोहड़ी 2026 पर बेटी के लिए चुनें
Other Lifestyle Jan 13 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
पोनीटेल विद ब्रेड
लोहड़ी फंक्शन के लिए बेटी को सजाने की सोच रही हैं तो बालों को दो भागों में बांटते हुए ब्रेड बनाए और उसे पोनीटेल से जोड़ दें। ये जल्दी खराब भी नहीं होती और प्यारी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिसक्रॉस बबल ब्रेड पोनीटेल
बेबी गर्ल के बालों में वॉल्यूम हैं तो आप चोटी स्टाइल ब्रेड बनाते हुए आपस में जोड़ दें और बाकी बाल खुला छोड़ें, चाहे तो लो पानी टेल भी बना सकती हैं। ये बच्चियों पर अच्छी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
डच व्रेप्ड ब्रेड हाई पोनीटेल
सबसे पहले सेंटर पार्ट से बालों को उठाते हुए हाई पोनी बनाएं और साइड के बालों में चोटी बनाकर पोनी टेल के साइज में रैप्ड करें, ये हेयरबैंड जैसा लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिश टेल ब्रेड फ्लैट पोनीटेल
लोहड़ी पर बिटिया रानी लहंगा या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर रही है तो फ्रंट से छोटे-छोटे पार्ट में फिश टेल बनाएं और सभी को रबरबैंड से पिनअप कर बालों को कर्ल कर ओपन छोड़ दें।
Image credits: pinterest
Hindi
बबल कर्ल्स पोनीटेल
बालों को चार पार्ट में बांटते हुए क्राउन फिश ब्रेड बनाएं और इसे रंग-बिरंगे कर्ल से सजाकर बबल लुक दें। यह हेयरस्टाइल कलरफुल और काफी स्टाइलिश लगती है। साथ ही जल्द खराब भी नहीं होती।
Image credits: instagram
Hindi
रेनबो ब्रेड पोनीटेल
बेटी के बालों में ज्यादा वाल्यूम नहीं है तो आप बालों को साइड पार्ट में बांटते हुए छोटे-छोटे पोर्शेन में ट्विस्टे ब्रेड बनाकर रबर से कनेक्ट कर दें। इसे बनाना आसान काफी आसनन है।
Image credits: instagram
Hindi
बबल पोनीटेल
बेटी छोटी हैं तो फ्रंट से थोड़े से बालकर स्मॉल-स्मॉल ब्रेड बनाएं और इसे खुली पोनी से जोड़ दें। फंकी-चंकी लुक के लिए कलरफुल बो बैंड और स्टिकी का यूज करें।