Hindi

पोल्का डॉट हेयर एक्सेसरीज से लहरा उठेंगे घने बाल, चुनें 6 लुक

Hindi

पोल्का डॉट हेयर पिन

पोल्का डॉट हेयर पिन या हेयर एक्सेसरीज बालों को खूबसूरत लुक देती है। आप छोटे से बड़े बालों में पोल्का डॉट हेयर पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image credits: socail media
Hindi

पोल्का डॉट रेड रिबन

अगर आपके बाल लंबे हैं, और हाफ पोनीटेल कर रही हैं, तो पोल्का डॉट रेड रिबन का इस्तेमाल करें। इससे आपका लुक निखर जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल्ड पोल्का डॉट स्क्रंचीज

मार्केट में रिफल्ड पोल्का डॉट स्क्रंचीज आसानी से मिल जाती हैं। आप अपनी ड्रग्स से मैचिं क्रंचेज खरीद सकते हैं, जिनमें मोती की सजावट भी होती है। 

Image credits: socail media
Hindi

पोल्का डॉट फैब्रिक हेयर क्लिप

अगर बालों को बांधकर रखना है, तो पोल्का डॉट फैब्रिक हेयर क्लिप का इस्तेमाल करें। इसमें आपको रेड, ब्लू, व्हाइट आदि कलर्स मिल जाएंगे। 

Image credits: socail media
Hindi

पोल्का डॉट हेयर बैंड

पोल्का डॉट हेयर बैंड काफी फंकी लुक देते हैं। अपने बिखरे हुए बालों में फैंसी हेयर बैंड लगाएं और सबसे यूनिक हेयर स्टाइल बनाएं।

Image credits: socail media

येलो अनारकली सूट-दुपट्टा सेट, संक्रांति पर रहेंगे ससुराल फ्रेंडली

बड़ी दीदी के लिए बर्थ डे गिफ्ट, चुनें करिश्मा कपूर से 7 सूट डिजाइंस

वाइट सलवार कमीज डिजाइंस, पोंगल पर 6 सूट लगेंगे पीसफुल

संक्रांति में रंग बिरंगी बंधेज साड़ी में खिल जाएगी बहू, चुनें 6 डिजाइन